शहडोल जिले की सीमा बांधवगढ़ नेशनल पार्क और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ी हुई है। जिससे जंगली जीव जंतु और जानवरों का आना-जाना जिले में आम है। अब बीती रात्रि मेडिकल कॉलेज मार्ग पर हाईवे में एक आठ फिट लम्बा अजगर देख लोग हैरान रह गए। जिसे देखने पर वाहनों के पहिए थम गए, कुछ सेकेंड में ही अजगर हाईवे को पार कर दूसरी ओर चला गया। सड़क पार करते समय कुछ वाहन चालकों ने अजगर का सड़क पार करते का वीडियो अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया, जो कि अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
संभागीय मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेडिकल कॉलेज के करीब से गुजरा कटनी टू गुमला नेशनल हाईवे पर बीती रात्रि एक अजगर सड़क को पार करता नजर आया, जिसे देखते ही सड़क से गुजर रहे वाहनों के पहिए थम गए, और लोग इस नजारे को देखकर अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर इस वीडियो को सोशल मीडिया में साझा किया है।
वाहन चालक गज्जू ने और कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से इस नजारे को कैद किया, और सोशल मीडिया में साझा किया है। इसमें तरह तरह की लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में कुछ लोगों ने लिखा कि इतने बड़े अजगर को उन्होंने शहडोल में पहली बार देखा है। इतना बड़ा अजगर कई बार बांधवगढ़ के क्षेत्र में सड़क को पार करता पहले देखा जा चुका है। कुछ दिनों पहले पाली के जंगलों में अजगर का सड़क पार करते का वीडियो सामने आया था। लेकिन शहडोल का यह पहला मामला है, जिसमें अजगर सड़क को पार करता नजर आ रहा है। जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट है।
Next Article
Followed