शाजापुर जिले के शुजालपुर में एक किसान के साथ ठगी का मामला सामने आया है। किसान भगवान पाटीदार ने बताया कि कर्नाटक के व्यापारी मोहम्मद हुसैन ने उससे लहसुन खरीदा और बदले में नकली चेक दे दिए।
ये भी पढ़ें-शुजालपुर के नरोला तालाब की नहर पर बना पुल डंपर गुजरते समय ढहा, बड़ा हादसा टला
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद हुसैन ने भगवान पाटीदार से करीब चार लाख 10 हजार रुपये का लहसुन खरीदा था। उसने किसान को सिर्फ 10 हजार रुपये नकद दिए और बाकी पैसे के लिए दो चेक थमा दिए। पहले भी यह व्यापारी किसान से फसल खरीद चुका था और समय पर भुगतान किया था, इसलिए किसान को उस पर भरोसा था। इसी भरोसे में उसने इस बार भी लहसुन दे दिया। लेकिन जब किसान ने चेक बैंक ऑफ इंडिया की शुजालपुर मंडी शाखा में जमा किए, तो चेक फर्जी निकले। बैंक की चेकर मशीन ने उन्हें नकली बताकर रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद किसान ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें-आठ साल के बच्चे से दो नाबालिगों ने किया दुष्कृत्य, दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
शुजालपुर मंडी थाना के सहायक उप निरीक्षक भैमेंद्र ने बताया कि आरोपी व्यापारी मोहम्मद हुसैन पिता मुजामिल पासा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को शक है कि व्यापारी ने पहले से योजना बनाकर ये ठगी की, ताकि लहसुन तो मिल जाए लेकिन पैसे न देने पड़ें। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि क्या उसने और लोगों के साथ भी ऐसी ही धोखाधड़ी की है।