मध्य प्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व से एक बेहद रोमांचक और रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संजय टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी कर रहे कुछ पर्यटकों की गाड़ी के सामने अचानक झाड़ियों से निकलकर एक बाघ आ गया। बाघ गाड़ी से सिर्फ 50 मीटर की दूर पर था। यह नजारा जितना डरावना था, उतना ही रोमांचकारी भी।
दरअसल, सफारी पर निकले पर्यटकों की एक टोली गाड़ी में सवार थी। जैसे ही उनकी गाड़ी एक मोड़ पर पहुंची, झाड़ियों से निकलकर बाघ सड़क पर आ गया। कुछ पलों तक तो सभी स्तब्ध रह गए। बाघ पूरी शांति के साथ सड़क पार करता रहा और फिर दूसरी तरफ के जंगल में चला गया। इस अप्रत्याशित दृश्य को देखकर जहां एक ओर गाड़ी में बैठे लोग सहम गए, वहीं खतरा टलते ही रोमांच और खुशी से झूम उठे।
ये भी पढ़ें:
पहले फ्लाइट, फिर दो दिन मालगाड़ी में सफर, अगरतला से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, जानें प्रेम कहानी
पर्यटकों ने इस अद्भुत क्षण को अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। कई लोगों ने इसे जंगल सफारी का असली रोमांच बताया, तो कुछ ने लिखा कि ऐसा दृश्य जीवन में एक बार ही देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें:
सौरभ शर्मा को फंडिंग करने पर घिरे कई रसूखदार, बढ़ेंगे आरोपी, कैंसर अस्पताल संचालक ने दिए थे 6.5 करोड़
संजय टाइगर रिजर्व अपनी जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि जंगल की गोद में हर पल चौंकाने वाला हो सकता है। वन विभाग ने भी इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पर्यटकों से अपील की है कि वे सफारी के दौरान पूरी सावधानी बरतें और जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।