Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sidhi News: Tourists were scared after seeing five tigers in Sanjay Tiger Reserve
{"_id":"67b566906c48d478830e7ec5","slug":"video-of-sanjay-tiger-reserve-went-viral-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2643334-2025-02-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: अचानक सामने आए पांच बाघ देखकर सहम गए पर्यटक, सीधी के संजय टाइगर रिजर्व का रोमांचक वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: अचानक सामने आए पांच बाघ देखकर सहम गए पर्यटक, सीधी के संजय टाइगर रिजर्व का रोमांचक वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Wed, 19 Feb 2025 11:10 AM IST
Link Copied
संजय टाइगर रिजर्व सीधी में वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचक अनुभव सामने आया। जब सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने अचानक पांच बाघ आ गए। यह दृश्य बुधवार सुबह सफारी के दौरान देखने को मिला। घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पर्यटकों की गाड़ी जंगल के एक मार्ग से गुजर रही थी। तभी महज 15 मीटर की दूरी से पांच बाघों का झुंड सड़क पार करता दिखाई दिया। इस अनोखे नज़ारे को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ पर्यटक इस दुर्लभ क्षण को कैमरे में कैद करने में सफल रहे, जिसके चलते यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।
संजय टाइगर रिजर्व को सफेद बाघ की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है। ये टाईगर रिजर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है। यह रिजर्व लगातार बाघों की बढ़ती संख्या के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। वन विभाग के अनुसार संरक्षण प्रयासों और बेहतर पर्यावरणीय संतुलन के चलते यहां बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
वन अधिकारी अमित दुबे ने बताया कि संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या वन्यजीव संरक्षण के लिए सकारात्मक संकेत है। वहीं, यह पर्यटकों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण बनता जा रहा है। वन विभाग ने पर्यटकों से सतर्कता बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि जंगल का संतुलन बना रहे और वन्यजीवों को कोई खतरा न हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।