टीकमगढ़ शहर में बीती रात एक बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ पांच लोगों ने जमकर मारपीट की। इसके बाद, बस कंडक्टर और ड्राइवर ने पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
घटना महाकाल बस सर्विस की है, जो रात 10:30 बजे टीकमगढ़ से इंदौर जा रही थी। जैसे ही बस टीकमगढ़ शहर के महेंद्र सागर तालाब पर पहुंची, पांच लोगों ने बस को रोककर ड्राइवर और कंडक्टर रामबाबू के साथ मारपीट की और बस की चाबी छीनकर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी और बस में सवार यात्री रामकुमार ने बताया कि इन पांच लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की। यात्रियों ने मारपीट को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद, ड्राइवर और कंडक्टर ने पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मारपीट के बाद और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के एक घंटे बाद, यानी रात 11:30 बजे बस इंदौर के लिए रवाना हो पाई।
टीकमगढ़ से इंदौर चलने वाली महाकाल की बस रात 10:30 बजे स्टैंड से रवाना हुई थी। जैसे ही बस ललितपुर रोड पर स्थित महेंद्र सागर तालाब पहुंची, चार पुरुष और एक महिला ने बस को रोककर ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट शुरू कर दी। कंडक्टर रामबाबू ने बताया कि इन लोगों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उन्हें और ड्राइवर को चोटें आईं। इसके बाद दोनों पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।