टीकमगढ़ से लगे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर की बेटी अदिति जैन ने मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा 2025 में 19वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। अदिति ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के साथ वे पृथ्वीपुर की पहली सिविल जज बनी हैं।
अदिति के पिता चंद्र कुमार जैन पेशे से अधिवक्ता हैं, जिनसे प्रेरित होकर उन्होंने न्यायिक सेवा में करियर बनाने का निश्चय किया। अदिति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पृथ्वीपुर के गुरुकुल कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की और बाद में इंदौर के गवर्नमेंट न्यू लॉ कॉलेज से पांच वर्षीय बीए एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। स्नातक के बाद उन्होंने सिविल जज बनने का लक्ष्य तय किया और ढाई साल तक कठिन परिश्रम कर इस परीक्षा के तीनों चरण प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू को सफलतापूर्वक पार किया।
अदिति ने बताया कि तैयारी के दौरान उन्होंने रोजाना 10 से 14 घंटे अध्ययन किया। इस दौरान कई मानसिक और शारीरिक चुनौतियों का सामना किया, लेकिन उनका संकल्प कभी डगमगाया नहीं। वे कहती हैं “न्याय सिर्फ कानून नहीं, यह समाज की आत्मा है।” यह विचार उन्हें उनके पिता से मिला प्रेरक वाक्य रहा।
ये भी पढ़ें- Indore News: इंदौर बना गवाह, MP टेक कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री ने पेश किया भविष्य का रोडमैप, आप भी जानें
तनाव को दूर रखने के लिए वे ध्यान और मंदिर दर्शन करती थीं। उन्होंने वरिष्ठ न्यायाधीशों से मार्गदर्शन लिया और उनकी आत्मकथाएं पढ़ीं। अदिति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को देती हैं।
उनकी सफलता ने पृथ्वीपुर ही नहीं, बल्कि पूरे बुंदेलखंड की बेटियों के लिए मिसाल पेश की है। अदिति जैन की यह कहानी बताती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।