Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh News Due to cold wave public hearing was held in sun and not in office watch video
{"_id":"677ce4735519c76e540cb781","slug":"public-hearing-was-held-in-the-sun-due-to-cold-wave-in-tikamgarh-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2495358-2025-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: शीतलहर के चलते ऑफिस में नहीं धूप में हुई जनसुनवाई, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: शीतलहर के चलते ऑफिस में नहीं धूप में हुई जनसुनवाई, देखें वीडियो
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 07 Jan 2025 07:17 PM IST
Link Copied
टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित होती है। लेकिन इस बार की जनसुनवाई अलग तरह की थी। अधिकारी कमरे में न बैठकर कलेक्ट्रेट के बाहर कुर्सियां टेबल लगाकर बैठे थे, जहां पर लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे और जनसुनवाई के प्रभारी एडीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए। टीकमगढ़ में लगातार शीतलहर और तापमान में गिरावट के चलते ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अधिकारी कमरों में न बैठे, बल्कि कलेक्ट्रेट के बाहर टेबल कुर्सी लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए।
टीकमगढ़ में तापमान की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे के दौरान शीतलहर का प्रकोप जारी है। टीकमगढ़ में दिन का तापमान जहां 18.8 है, वहीं रात्रि में तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान नौ डिग्री से घटकर 7.02 डिग्री आ गया है और ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। लगातार तापमान गिरने से फसलों को भी अब नुकसान होने लगा है। किसान रामकुमार ने बताया कि तापमान गिरने के कारण सब्जी की फसलों में सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। टमाटर और बैगन में भी तुषार लगने लगा है।
टीकमगढ़ के एडीएम पीएस चौहान और जनसुनवाई के प्रभारी ने बताया कि टीकमगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान शीतलहर जारी है। ऐसे में ऑफिस के अंदर बैठना कठिन है। क्योंकि ठंड लगातार लगती है। इसलिए जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट के बाहर मैदान में किया गया, जिससे की लोगों को राहत मिले और अधिकारियों को भी राहत मिले। क्योंकि सूर्य की किरणों का खेल लुका-छुपी है। कभी सूर्य निकलता है तो राहत मिलती है, जब सूर्य लुप्त हो जाता है तो ठंड लगने लगती है। इस कारण से लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनसुनवाई बाहर आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने बाहर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी है और संबंधित अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।