जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि टीकमगढ़ विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, उनके सरकारी गनर लोकेंद्र सिंह और ड्राइवर के साथ टीकमगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के पुत्र आकाश सिंह और भतीजे अंश सिंह द्वारा मारपीट कर दी गई थी। इस मामले में पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी के गनर लोकेंद्र सिंह द्वारा एक लिखित आवेदन पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ में दिया गया था।
जिसमें बताया गया था कि जब वह लोग रात्रि में पपौरा चौराहे पर बैठे हुए थे, तभी अंश सिंह और आकाश सिंह निकले जिन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी के बाल पकड़कर नीचे पटक दिया और लात घूसे मारे। इसके साथ ही बीच बचाव करने गए गनर लोकेंद्र सिंह के साथ मारपीट की गई और ड्राइवर आकाश पटेरिया के साथ मारपीट की गई। इस मामले में सीसीटीवी देखने के बाद टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के पुत्र आकाश सिंह और भतीजे अंश सिंह बुंदेला पर शासकीय कार्य में बाधा मारपीट और गाली गलौज का मामला दर्ज किया गया है।
रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद
बीती रात्रि भाजपा के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी की गाड़ी चौराहे पर खड़ी थी। वहीं से एक कार में निकले आकाश सिंह और अंश सिंह ने पहले ड्राइवर के साथ मारपीट की, इसके बाद गनर के साथ मारपीट कर दी थी। जब बीच बचाव करने पहुंचे पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी तो उनके बाल पड़कर के नीचे पटक दिया था, इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ में आवेदन दिया था और रात्रि करीब 2:00 बजे तक दोनों पक्ष पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ में अपना अपना पक्ष रखते रहे। गुरुवार की सुबह पुलिस ने विवेचना के बाद इस मामले में पूर्व विधायक के गनर लोकेंद्र सिंह के आवेदन पर दो लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज किया है।
सुबह दोनों पक्षों ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने बताया कि गुरुवार की सुबह पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भी एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सोपा गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।