टीकमगढ़ जिले के खरगापुर नगर में लगातार ही अतिक्रमण का जाल फैलता जा रहा है। अतिक्रमण हटाने को लेकर हिंदू संगठनों ने कई बार तहसीलदार को आवेदन भी दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल सहित सभी हिंदू संगठनों ने मिलकर नगर खरगापुर को पूरी तरह बंद रखा और चक्काजाम किया। पूरे दिन टीकमगढ़ से आवागमन बना रहा और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। अंत में एसडीएम के आश्वासन के बाद चक्काजाम खोला गया।
दरअसल, पूरा मामला अवैध अतिक्रमण को लेकर है। जहां नगर में खरगापुर में खसरा नंबर 3323 जिसका रकवा लगभग 20 एकड़ है। इस जमीन पर दबंगों द्वारा लंबे समय से कब्जा जमा रखा है, जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने पुरजोर कोशिश कर ली है। लेकिन कब्जा हटाने के लिए शासन प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे हैं। हिंदू संगठनों ने भी शासन-प्रशासन पर शक जताया है। अभी तक कब्जा नहीं हटाया गया, जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने नगर बंद किया। साथ ही चक्का जाम भी किया। व्यवस्था बनाने के लिए शासन-प्रशासन के आला अधिकारी एवं कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
इस दौरान बल्देवगढ़ एसडीएम भारती मिश्रा पहुंची और हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से लंबी बातचीत के बाद मामला सुलझा और एसडीएम भारती मिश्रा ने 20 दिन का समय मांगा और कहा कि मकान और अन्य रिहायशी इलाकों को छोड़कर जो भूमि है। उससे कब्जा हटाया जाएगा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा, अगर 20 दिन में कब्जा नहीं हटता है तो जिस जमीन पर अवैध कब्जा है, उसी जमीन पर 151 हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और अगर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
जाम के कारण लोग होते रहे परेशान
टीकमगढ़ के नगर खरगापुर में मंगलवार सुबह से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा जहां बाजार बंद कराया गया। वहीं, चक्काजाम कर दिया गया, जिस कारण से टीकमगढ़ पलेरा मार्ग करीब सात घंटे यातायात बंद रहा, जिससे लोग परेशान होते रहे यात्री रामकुमार ने बताया कि वह टीकमगढ़ से पलेरा जा रहे थे। लेकिन खरगापुर में जाम लग जाने के कारण वह पिछले सात घंटे से फंसे हुए हैं। मौके पर पहुंची एसडीएम और एसडीओपी ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी को समझने का प्रयास किया। लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था, अंत में एसडीएम ने 20 दिन में अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है।