मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रोजाना की तरह ही आज भी निर्धारित समय पर उज्जैन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। सुबह वैसे तो वे कई आयोजन में शामिल हुए, लेकिन इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पहले अपनी बहनों से मिलकर राखी बंधवाई और उनकी सुरक्षा के वादे को दोहराया।
रविवार सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां सीएम ने जब लाड़ली बहनों को कंपनी में काम करते देखा तो उन्होंने इन्हीं महिला कर्मचारियो के साथ रक्षाबंधन मनाया। महिलाओं ने अपने प्यारे मुख्यमंत्री भैया को राखी बांधी और मिठाई खिलाकर यह त्यौहार मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी बहनों को उपहार दिए। इस कार्यक्रम के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन पहुंचे, जहां पर भी रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया। यहां मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों से राखी बंधवाई। इस दौरान एक भावुक और स्नेहपूर्ण क्षण उस समय देखने को मिला जब मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने के दौरान बहनें ही नहीं मुख्यमंत्री की आंखें भी इस प्यार और स्नेह पर झलक उठीं। इस आयोजन के साथ ही आपने ग्राम तालोद के राधाकृष्ण गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में भी सहभागिता की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की सभी 4 करोड़ 50 लाख महिलाएं मेरी बहने हैं, यह मेरा मान है, सम्मान है, मेरी पूंजी है। इनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कंपनी में अभी वर्तमान में 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है इसी प्रकार आने वाले समय में यह कंपनी चार हजार बहनों को रोजगार प्रदान करेगी। इसके लिए सरकार कंपनी को जगह दे रही है जहां बहनों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसी प्रकार प्रतिभा सिंथेटिक्स भी 7 हजार से अधिक बहनों को रोजगार दे रही है और बहने अपनी कार्य कुशलता से ऐसे सामान बना रही है, जो उत्पाद सीधे अमेरिका को निर्यात किए जा रहे हैं। इसमें 11 लाख यूनिट कपड़े बनाकर हमने अमेरिका को निर्यात किया है, आने वाले समय में यह कंपनी 20 लाख यूनिट कपड़े बनाकर अमेरिका को निर्यात करेगी।
ये भी पढ़ें- 3628 नागरिकों का रेस्क्यू, 28.49 करोड़ की राहत राशि बांटी, CM बोले-अतिवृष्टि से हर प्रभावित के साथ सरकार
इन आयोजन मे पहुंचे
आज सुबह मुख्यमंत्री नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल फैक्ट्री में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। फिर आपने रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंन्स के माध्यम से सम्मिलित हुए। बाद में वे नानाखेडा स्टेडीयम में बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही विक्रमादित्य होटल में आयोजित मीडियाकर्मियों के मेधावी बच्चों के कार्यक्रम में शामिल रहे।
यहां भी जाएंगे मुख्यमंत्री
• दोपहर 3 बजे कालिदास अकादमी में लोक निर्माण विभाग के 155 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
• शाम 4.30 बजे होटल अथर्व में रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- 12वीं फेल फिल्म को नेशनल अवॉर्ड, सीएम बोले- सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, मेहनत और संघर्ष जरूरी है
हर युवा को रोजगार उपलब्ध कराएगी हमारी सरकार
सीएम ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार हर युवा भाई-बहनों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। उज्जैन में हॉस्टल भी बन रहा है। यहां पर करीब 4000 बहनों को रहने की सुविधा मिलेगी। सभी बहने यहा रहते हुए इस कंपनी में कार्य करेंगे। याद रहे कि उज्जैन की इस कंपनी मे बनने वाला कपड़ा अमेरिका सहित विश्व तक जाएगा। सीएम ने कहा कि 7 अगस्त को नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम से बहनों को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप ढाई सौ रुपए दिए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही लाडली बहनों को 1250 रुपए की सामान्य किस्त भी खाते में दी जाएगी।
उज्जैन को मिली अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन को सौगात देते हुए बताया कि उज्जैन में हॉकी का एस्ट्रोटर्फ का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया जाएगा, इसके लिए 50 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति हो चुकी है।

लाडले भैया को दी बहनों ने ऐसी सौगात
बहनों को मिठाई खिलाते सीएम मोहन यादव
सीएम को राखी बांधतीं बहनें