उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के निनोरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते सरपंच और उनके साथियों ने मिलकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाएं और तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए उज्जैन के शासकीय चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर नानाखेड़ा थाना पुलिस ने सरपंच सहित चार अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- भोपाल लव जिहाद: मुस्लिम जिम ट्रेनर होटल में युवती के साथ पकड़ाया, लोगों ने पीटा और पुलिस को सौंपा
मारपीट की यह घटना इंदौर रोड के ग्राम निनौरा की है। चरक अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल शुभम पिता भेरूलाल ने बताया कि करीब छह महीने पहले क्षेत्र के बदमाश धर्मेंद्र मालवीय से उनके घर पर हमला किया था। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और धर्मेंद्र को जेल भेज दिया था। धर्मेंद्र हाल ही में जेल से छूटकर आया है। जिसने धर्मेंद्र पर फिर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर बुधवार की रात वो अपने साथी गोपाल जायसवाल, नीरू चौधरी, शेरू योगी, लव शुक्ला और अन्य के साथ उनके घर आया और पूरे परिवार को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। सभी का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बदमाशों के हमले में भेरूलाल, पत्नी साधना बच्चे शुभम, गोलू, शिवानी व बुजुर्ग मां दुलीबाई को भी बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया।
ये भी पढ़ें- IET कैंपस में तोड़फोड़ और चोरी, 14 कैमरे तोड़े, चार छात्रों पर FIR दर्ज
इसीलिए किया विवाद
घायल परिवार के सदस्य शुभम राठौर ने बताया कि कुछ समय पहले उनका गांव के ही एक युवक के साथ विवाद हुआ था, जिसमें शुभम के सिर में चोट आई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था। इसी मामले में राजीनामे के लिए सरपंच लगातार शुभम पर दबाव बना रहे थे। जब परिवार के सभी सदस्य गांव में चल रहे भंडारे में शामिल होने गए थे, तब शुभम और उनके पिता घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान, सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मोटरसाइकिल से आते दिख रहे हैं। उन्होंने पहले शुभम और उनके पिता से बातचीत शुरू की और फिर अचानक उन पर लाठी-डंडों, तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया। इस हमले में बीच-बचाव करने आईं महिलाएं भी घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।