Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Nutrition food tracker app data hacked in Ujjain Tricked into getting delivery amount in account then scandal
{"_id":"67fa4a847ed41063ae006ab0","slug":"data-poshan-aahar-tracker-app-hacked-otp-pretending-delivery-amount-credited-account-cheated-thousands-people-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2826230-2025-04-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"पोषण आहार ट्रैकर एप डेटा हैक: खाते में डिलीवरी की राशि आने का दिया झांसा...फिर OTP लेकर किया ये कांड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पोषण आहार ट्रैकर एप डेटा हैक: खाते में डिलीवरी की राशि आने का दिया झांसा...फिर OTP लेकर किया ये कांड
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Sat, 12 Apr 2025 04:56 PM IST
Link Copied
अगर आप गर्भवती हैं और आंगनबाड़ी में इंजेक्शन लगवाने के साथ ही आप यहां मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ लेने जाती हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि उज्जैन के वार्ड नंबर-54 में पोषण आहार ट्रैकर एप का डेटा हैक हो जाने के बाद यहां की गर्भवती महिलाएं ठगी की शिकार हुई हैं, जिन्हें खाते में रुपये आने की बात कहकर उनसे ओटीपी लिया गया और कुछ देर बाद उनके खाते में जमा राशि गायब कर दी गई। खाते से गायब हुई राशि को लेकर जब महिलाओं ने इस नंबर पर फिर से फोन लगाया तो या तो किसी ने वह फोन नहीं उठाया और अगर गलती से फोन उठाया भी गया तो गर्भवती महिलाओं से गालियों से बात की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत ज्योति मैडम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों विभाग में पोषण आहार ट्रैकर एप पर ओटीपी लेकर टीएचआर देने का काम चल रहा है। जो की उज्जैन ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में किया जा रहा है। लेकिन वार्ड क्रमांक-54 में यह गड़बड़ी सामने आई है कि यहां आंगनबाड़ी में आने वाली गर्भवती महिलाओं को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया और ओटीपी मांगकर उनके खाते में जमा राशि निकाल ली गई।
ऐसी धोखाधड़ी एक दो महिलाओं के साथ नहीं, बल्कि लगभग आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं के साथ हुई है, जिनके खातों में जमा हजारों की राशि में धोखेबाजों ने निकाल ली है। ज्योति मैडम ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के साथ हो रही ठगी की शिकायत के साथ ही इस एप को बंद करने को लेकर हम कंट्रोल रूम पहुंचे थे। जहां से हमें नागझिरी थाने पर इस मामले में प्रकरण दर्ज करवाने को कहा गया है।
इसीलिए महिलाएं हो रही धोखाधड़ी का शिकार
धोखेबाजों की ठगी की शिकार दीपा ने बताया कि ज्यादातर लोग इसीलिए ठगी का शिकार हो रहे हैं। क्योंकि फोन लगाने वाले लोग उनका नाम पता और आंगनबाड़ी वाली मैडम का नाम एकदम सही बताते हैं। एकदम सही जानकारी मिलने पर लोगों को भरोसा होता है कि यह लोग आंगनबाड़ी से ही बात कर रहे होंगे। लेकिन बाद में फोन लगाने वाले लोग डिलीवरी के दौरान खातों में राशि आने के नाम पर ओटीपी मांगते हैं और बाद में इसी ओटीपी के माध्यम से पता चलता है कि खाते में कोई राशि जमा तो नहीं होती। बल्कि जमा राशि भी गायब हो जाती है। इस प्रकार की ठगी से लगभग आधा दर्जन से अधिक गर्भवती महिलाएं हजारों रुपये गंवा चुकी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।