जिले के महिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इल्याखेड़ी में घर में घुसे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में पिटाई के बाद मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। आरोप है कि घर में घुसे युवक को दंपति ने पकड़कर मोगरी और डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है।
कैसे हुई घटना
महिदपुर रोड थाना प्रभारी आर.एस. भाबोर ने बताया कि सोमवार रात ग्राम इल्याखेड़ी निवासी चंदर पिता खेमा पंवार के घर में एक युवक घुस आया था। चंदर और उसकी पत्नी कैलाशबाई ने उसे पकड़ लिया और रातभर उसे घर में ही बंधक बनाकर मोगरी और डंडे से पीटते रहे।
सुबह लगभग 8 बजे चंदर के बेटे विनोद ने गांव के चौकीदार कालूराम मकवाना को फोन कर सूचना दी कि उनके घर में एक आदमी रात को घुस आया था, जिसे उन्होंने पकड़ रखा है। सूचना पर चौकीदार कालूराम, सरपंच गोरधन व अन्य ग्रामीणों के साथ चंदर के घर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि श्यामलाल पिता मोहनलाल भील (निवासी इल्याखेड़ी) घायल अवस्था में पड़ा था। उसके कपड़े फटे हुए थे और वह दर्द से कराह रहा था।
पढ़ें; भैरूंदा में खुलेंगी 17 नई राशन दुकानें, महिला समूहों को मिलेगा विशेष लाभ; खत्म होगी समस्याएं
अस्पताल में हुई मौत
गंभीर रूप से घायल श्यामलाल को महिदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चौकीदार और गांव के पटेल भगवानसिंह ने बताया कि श्यामलाल अस्पताल ले जाने तक जीवित था और उसने केवल इतना कहा कि उसे चंदर और उसकी पत्नी ने मारा है। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते वह बेहोश हो गया और फिर उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत बेरहमी से पीटने के कारण हुई है।
मामला दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने चंदर पंवार और उसकी पत्नी कैलाशबाई के खिलाफ अपराध क्रमांक 97/2025 धारा 103(1), 3(5) बी. एन. एस. के तहत मामला दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर चंदर को ईल्याखेड़ी डुगरिया के पास से और उसकी पत्नी को ईल्याखेड़ी व पिपल्याभीम के बीच स्थित एक खाल के पास से महिला पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा और मोगरी को भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Next Article
Followed