Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
husband wife beat young man pestle so badly died when he tried to enter the house at night
{"_id":"684810f534b468f847035d46","slug":"husband-wife-beat-young-man-pestle-so-badly-died-when-he-tried-to-enter-the-house-at-night-murderers-have-been-arrested-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3044240-2025-06-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain: रात को घर में घुसने की बात पर पति-पत्नी ने युवक को मोगरी से पीटा,अस्पताल में हुई मौत; हत्यारे गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain: रात को घर में घुसने की बात पर पति-पत्नी ने युवक को मोगरी से पीटा,अस्पताल में हुई मौत; हत्यारे गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 10 Jun 2025 05:49 PM IST
जिले के महिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इल्याखेड़ी में घर में घुसे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में पिटाई के बाद मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। आरोप है कि घर में घुसे युवक को दंपति ने पकड़कर मोगरी और डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है।
कैसे हुई घटना
महिदपुर रोड थाना प्रभारी आर.एस. भाबोर ने बताया कि सोमवार रात ग्राम इल्याखेड़ी निवासी चंदर पिता खेमा पंवार के घर में एक युवक घुस आया था। चंदर और उसकी पत्नी कैलाशबाई ने उसे पकड़ लिया और रातभर उसे घर में ही बंधक बनाकर मोगरी और डंडे से पीटते रहे।
सुबह लगभग 8 बजे चंदर के बेटे विनोद ने गांव के चौकीदार कालूराम मकवाना को फोन कर सूचना दी कि उनके घर में एक आदमी रात को घुस आया था, जिसे उन्होंने पकड़ रखा है। सूचना पर चौकीदार कालूराम, सरपंच गोरधन व अन्य ग्रामीणों के साथ चंदर के घर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि श्यामलाल पिता मोहनलाल भील (निवासी इल्याखेड़ी) घायल अवस्था में पड़ा था। उसके कपड़े फटे हुए थे और वह दर्द से कराह रहा था।
अस्पताल में हुई मौत
गंभीर रूप से घायल श्यामलाल को महिदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चौकीदार और गांव के पटेल भगवानसिंह ने बताया कि श्यामलाल अस्पताल ले जाने तक जीवित था और उसने केवल इतना कहा कि उसे चंदर और उसकी पत्नी ने मारा है। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते वह बेहोश हो गया और फिर उसकी मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत बेरहमी से पीटने के कारण हुई है।
मामला दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने चंदर पंवार और उसकी पत्नी कैलाशबाई के खिलाफ अपराध क्रमांक 97/2025 धारा 103(1), 3(5) बी. एन. एस. के तहत मामला दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर चंदर को ईल्याखेड़ी डुगरिया के पास से और उसकी पत्नी को ईल्याखेड़ी व पिपल्याभीम के बीच स्थित एक खाल के पास से महिला पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा और मोगरी को भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।