दुकान के बाहर पोहे का ठेला लगाने की बात से नाराज एक प्लाईवुड व्यापारिक ने ठेला संचालक को बुलाया तो समझाईश देने के लिए था, लेकिन दोनों के बीच शुरू हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ की प्लाईवुड व्यापारी तैश में आ गया और उसने अपनी पिस्तौल निकाल कर हवाई फायर तक कर डाला। फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग तुरंत दुकान तक पहुंचे और पूरा मामला शांत करवाने की कोशिश भी की, लेकिन घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने और ठेला संचालक द्वारा थाने में की गई शिकायत के बाद प्लाईवुड व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: महाकाल के शृंगार में किस नियम का हो रहा उल्लंघन? जो बन रही क्षरण की वजह, बदली गई व्यवस्था
यह मामला दूधतलाई क्षेत्र का है, जहां पर पोहे का ठेला लगाने वाले राजेन्द्र प्रजापत का अशोक प्लायवुड के मालिक अशोक पिता रामचंद्र से दुकान के बाहर रखी पानी की बाल्टी हटाने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि अशोक ने इस पर आपा खो दिया। आरोप है कि उसने राजेन्द्र के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान उसने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकालकर हवा में फायर कर दिया। इतना ही नहीं उसने राजेन्द्र को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाया। फुटेज में साफ-साफ दिख रहा था कि आरोपी अशोक किस तरह राजेन्द्र पर हमला कर रहा है और फिर पिस्तौल से हवाई फायरिंग कर रहा है। इन ठोस सबूतों के आधार पर पुलिस ने तुरंत आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया।
फुटेज के आधार पर हुई कार्रवाई
देवासगेट थाना प्रभारी अनिला पारासर ने बताया कि आरोपी अशोक पर विभिन्न अपराधों की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी लाइसेंसी पिस्तौल भी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की गुंडागर्दी और कानून को हाथ में लेने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।