इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। कांग्रेस पार्टी और उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा किए जा रहे इन प्रदर्शनों की कड़ी में मुख्यमंत्री के गृह नगर उज्जैन में भी जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस विधायकों और जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के आवास की ओर घंटा बजाते हुए पहुंचे, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उन्हें कुछ दूरी पर ही रोक दिया गया।
कांग्रेस विधायक एवं जिलाध्यक्ष महेश परमार के नेतृत्व में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री के आवास तक रैली निकाली। रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में घंटा और तख्तियां लिए हुए थे तथा “मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस्तीफा दो” और “दोषियों पर सख्त कार्रवाई करो” जैसे नारे लगाए जा रहे थे।
जब कांग्रेसी कोठी रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के समीप पहुंचे, तो वहां पहले से की गई बैरिकेडिंग के चलते पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद मौके पर ही कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और घंटा बजाकर विरोध दर्ज कराया।
दोषियों पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज हो-परमार
प्रदर्शन के दौरान विधायक महेश परमार ने कहा कि इंदौर पूरे देश में स्वच्छता के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधियों और सरकार की लापरवाही के कारण शहर की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता ने भाजपा नेताओं को भरोसे के साथ चुना था, लेकिन वे जनहित में असफल रहे। परमार ने मांग की कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन-भाटी
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि इंदौर में दूषित पेयजल आपूर्ति के लिए भाजपा सरकार और उसके नेताओं की सीधी जिम्मेदारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मां नर्मदा के पानी को भी दूषित कर दिया गया है। भाटी ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस आने वाले दिनों में और उग्र आंदोलन करेगी।
कांग्रेस के सभी संगठन रहे शामिल
इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष (शहर एवं ग्रामीण), ब्लॉक प्रभारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, आईटी सेल, वार्ड अध्यक्ष, मंडल व सेक्टर पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Indore News: भागीरथपुरा के मुद्दे पर बड़े आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस, 11 जनवरी को आ सकते हैं राहुल गांधी
कैलाश विजयवर्गीय को मंत्री पद से हटाने की मांग
इंदौर में मल-मूत्र युक्त दूषित पेयजल से हुई मौतों और हजारों लोगों के बीमार होने के विरोध में जिला कांग्रेस ग्रामीण और शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से “घंटा बजाओ” कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इंदौर के एक मंत्री द्वारा जनता के लिए “घंटा” शब्द के प्रयोग को असंवेदनशील बताया और संबंधित मंत्री को पद से हटाने की मांग की।