{"_id":"695a297db75e77612c09efd1","slug":"video-vehicles-speeding-on-wrong-side-of-road-posing-deadly-risk-administration-remains-unaware-2026-01-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"रॉन्ग रूट पर दौड़ रही मौत की गाड़ियां, प्रशासन बेखबर; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रॉन्ग रूट पर दौड़ रही मौत की गाड़ियां, प्रशासन बेखबर; VIDEO
चंदौली जनपद के नेशनल हाईवे पर प्रशासन की लापरवाही के चलते ट्रक और डंपर चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह हैं कि जहां नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए, वहीं भारी वाहन चालक खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
पचपेड़वा क्षेत्र में दो महीने पहले हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नतीजतन उसी स्थान पर नेशनल हाईवे पर रांग रूट से रोजाना सैकड़ों ट्रक और डंपर बेधड़क गुजर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गलत दिशा से आ रहे भारी वाहनों की वजह से हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक है। कई बार ट्रक आमने-सामने आ जाने से अफरा-तफरी मच जाती है, लेकिन इसके बावजूद न तो स्थायी पुलिस व्यवस्था की गई है और न ही कोई ठोस बैरिकेडिंग या संकेतक लगाए गए हैं।
लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद कुछ दिनों तक जरूर सख्ती दिखाई गई, लेकिन बाद में सब कुछ पहले जैसा हो गया। ट्रक चालकों को न चालान का डर है और न ही किसी कार्रवाई की चिंता। प्रशासन की चुप्पी ने भारी वाहन चालकों के हौसले और बढ़ा दिए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि पचपेड़वा समेत संवेदनशील स्थानों पर स्थायी पुलिस पिकेट, सीसीटीवी कैमरे और सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि रांग रूट पर चल रहे वाहनों पर रोक लगाई जा सके और दोबारा किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।