भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 14 सितंबर को एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। फैंस भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। देश भर में भारतीय टीम के फैंस अपने-अपने तरीके से चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के लिए पूजन और दुआ कर रहे हैं। इस मौके पर महाकाल मंदिर में भी आज में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा की गई। आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथों में तिरंगा खिलाड़ियों की तस्वीरें लिए नजर आए।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में, उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। महाकाल मंदिर के पुजारी पं. अर्पित गुरु ने बताया कि पुरोहित परिवार ने गर्भगृह में विशेष मंत्रोच्चार के साथ भगवान महाकाल से टीम इंडिया की जीत की कामना की। इस दौरान, एशिया कप और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरों को गर्भगृह में रखकर पूजन किया गया। पुजारियों और भक्तों में भारत की जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। हर किसी की जुबान पर बस एक ही नारा था, जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया जीतेगा यह विशेष पूजन इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होता है। इस पूजा में शामिल सभी लोगों को उम्मीद है कि भगवान महाकाल के आशीर्वाद से भारतीय टीम यह मैच जीतकर देश का गौरव बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ें-भोपाल में प्रदेश का पहला रेंडरिंग प्लांट शुरू, हर महीने 17 टन प्रोडक्शन, 300 टन तक पहुंचने का दावा
भगवान शिव और मां गंगा की विशेष पूजा
क्रिकेट फैन शुभम रावल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। चाहे जंग का मैदान हो, या फिर खेल का मैदान, भारत ने हमेशा पाकिस्तान को धूल चटाई है। हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मैच को जीतेगी। हमने बाबा महाकाल की विशेष पूजा के साथ भगवान शिव से भारत की जीत के लिए प्रार्थना की है।
भारत ही इस खिताब को जीतेगा
फैंस भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं, उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पूरा भरोसा है। एक फैन ने कहा कि भारत इस मुकाबले को जीतेगा। हमें कप्तान सूर्या से काफी उम्मीदें हैं। भारत ही इस खिताब को अपने नाम करेगा।
ये भी पढ़ें- बेवफा सनम: दो बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को छोड़ा, अब बॉयफ्रेंड की इस हरकत के बाद उठाया खौफनाक कदम
एशिया कप 2025 में छाई टीम इंडिया
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच 9 विकेट से जीता। वहीं, पाकिस्तान की टीम ओमान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 93 रन से जीती है। भारतीय टीम अगर इस मैच को अपने नाम करती है, तो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान मजबूत कर लेगी। वहीं, अगर पाकिस्तान ने यह मैच जीता, तो यह टीम नंबर-1 पायदान पर पहुंच जाएगी।
पकिस्तान के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड
टी-20 फॉर्मेट के एशिया कप में टीम इंडिया को अब तक सिर्फ पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों ही शिकस्त मिली है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में पकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचते हैं, तो दोनों देशों के बीच इसी टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले जाएंगे।
Next Article
Followed