विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज भक्ति और ग्लैमर का अद्भुत संगम देखने को मिला। दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता यश और जानी-मानी अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने आज सुबह बाबा महाकाल के दर्शन किए और उनकी प्रसिद्ध भस्मार्ती में शामिल हुए। अभिनेता यश, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर पहुंचे। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया और उसके बाद सभी के लिए मनोकामना भी मांगी। वहीं, अभिनेत्री मोनिका भदौरिया भी भक्तिभाव में लीन नजर आईं। उन्होंने भी भस्मार्ती के दौरान भगवान शिव की आराधना की दर्शन के दौरान अभिनेत्री पारंपरिक वेशभूषा साड़ी में नजर आईं। मंदिर के पुजारी आकाश पुजारी ने दोनों कलाकारों को विधि-विधान से पूजन-अर्चन करवाया और फिर उनका सम्मान भी किया।
ये भी पढ़ें-
भस्म आरती में बेलपत्र और रुद्राक्ष से शृंगारित हुए बाबा महाकाल, मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे धाम
पॉजिटिव एनर्जी का ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ
बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद अभिनेता यश ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इतने अच्छे दर्शन करने के लिए सभी को धन्यवाद मंदिर की व्यवस्था काफी अच्छी है। भस्म आरती के दौरान यहां हजारों लोग थे, लेकिन फिर भी यहां का मैनेजमेंट इतना अच्छा है कि आरती में दर्शन करने के दौरान कोई भी अवस्था नहीं हुई। उन्होंने बताया कि यहां के वाइब्रेशन वह बाबा महाकाल की पॉजिटिव एनर्जी कुछ अलग ही है। मुझे यहां आकर काफी अच्छा लगा। वहीं, मोनिका भदौरिया ने मीडिया को बताया कि वैसे तो मैं कई बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आ चुकी हूं, लेकिन आज मैंने पहली बार भस्म आरती की है। भस्म आरती देखकर मुझे काफी अच्छा लगा।
दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेता हैं यश
नवीन कुमार गौड़ा, जिन्हें यश नाम से जाना जाता है, एक कन्नड़ सिनेमा के एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने राजधानी, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी, किराकट, गूगली (फिल्म) और केजीएफ: चैप्टर-1 जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार के रूप में भूमिका निभाई है। उनकी केजीएफ: चैप्टर 2 फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई। यश ने मोगीना मनसु (2008) के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और उन्होंने अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म सफल रही और उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। उन्होंने कई व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें मोडालासाला (2010), राजधानी (2011), किराकट (2011), ड्रामा (2012), गूगली (2013), राजा हुली (2013), गजकेशरी (2014), मिस्टर और मिसेज रामचारी (2014), मास्टरपीस (2015) और के.जी.एफ: चैप्टर-1 (2018) फिल्में हैं। उन्हें दक्षिण भारत में लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक माना गया है।
ये भी पढ़ें-
प्रदेश में तेज गर्मी का असर, 23 शहरों में पारा 40 डिग्री पार, आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बावरी किरदार से हिट हुईं मोनिका भदौरिया
मोनिका भदौरिया एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बावरी के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली। इस शो में बोला गया उनका डायलॉग 'हाए, हाए, गलती से मिस्टेक हो गई' भी खूब हिट रहा था। मोनिका भदौरिया, ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और वह एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने मुंबई आई थीं। मोनिका भदौरिया ने ग्लैमर इंडस्ट्री में मॉडलिंग से कदम रखे और 2010 में मुंबई आ गईं, ताकि टीवी और फिल्मों में काम कर सकें। मोनिका को भले ही 'तारक मेहता' से पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन उन्होंने एक्टिंग डेब्यू 2011 में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से किया था। इसके बाद वह 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' और 'सजदा तेरे प्यार में' जैसे सीरियल किए। इसके बाद मोनिका भदौरिया को 2013 में Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बाघा की प्रेमिका बावरी का रोल मिला था। मोनिका भदौरिया फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मोनिका भदौरिया इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। टीवी के अलावा मोनिका भदौरिया थिएटर में भी काफी एक्टिव रहती हैं।