{"_id":"67d19ba261853912010718d6","slug":"naurozabad-police-arrested-a-drug-dealer-with-banned-syrup-and-a-pistol-umaria-news-c-1-1-noi1225-2720821-2025-03-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria News: पुलिस ने नशे के सौदागर को प्रतिबंधित सिरप और कट्टे के साथ दबोचा, तस्करी के पहले ही धराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: पुलिस ने नशे के सौदागर को प्रतिबंधित सिरप और कट्टे के साथ दबोचा, तस्करी के पहले ही धराया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Wed, 12 Mar 2025 10:15 PM IST
नौरोजाबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को प्रतिबंधित कप सिरप और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज सुबह लगभग 8 बजे की गई, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम खोदरगवाँ सरई पानी रोड स्थित नर्सरी के पास एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। सूचना के अनुसार, प्रकाश तिवारी उर्फ़ गुड्डन (पिता प्रदीप तिवारी, उम्र 28 वर्ष) नामक व्यक्ति प्रतिबंधित कप सिरप की आपूर्ति करने के लिए खड़ा था।
मौके पर घेराबंदी कर आरोपी गिरफ्तार
सूचना की गंभीरता को देखते हुए नौरोजाबाद पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 35 नग ऑनरेक्स कप सिरप, एक लोडेड कट्टा और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। प्रतिबंधित कप सिरप का उपयोग नशे के लिए किया जाता है, जो युवाओं के बीच तेजी से फैल रहा है और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बन रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22, औषधि अधिनियम की धारा 13 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया है।
टीम की मुस्तैदी से सफलता
इस पूरी कार्रवाई में नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रमोद पटेल, आरक्षक नरेंद्र सुलखे, अमरीश गौतम, रोशन विश्वकर्मा और महिला आरक्षक शाहीन मंसूरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर अवैध नशीले पदार्थों एवं हथियारों को जब्त किया।
नशे के कारोबार पर लगेगी रोक
पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है, और इस तरह की कार्रवाइयों से नशे के व्यापार में संलिप्त अपराधियों में भय व्याप्त हो रहा है। नौरोजाबाद पुलिस का यह अभियान युवाओं को नशे की चपेट में जाने से बचाने के लिए एक सराहनीय कदम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।