Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Three Workers Injured as Wagons Roll Back During Train Sorting in Umaria Railway Yard
{"_id":"69510bd608880ab1e80175c4","slug":"three-workers-injured-as-wagons-roll-back-during-train-sorting-in-umaria-railway-yard-umaria-news-c-1-1-noi1225-3781992-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Umaria News: उमरिया रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा, शंटिंग के दौरान बेकाबू हुईं बोगियां, तीन मजदूर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Umaria News: उमरिया रेलवे यार्ड में बड़ा हादसा, शंटिंग के दौरान बेकाबू हुईं बोगियां, तीन मजदूर घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Sun, 28 Dec 2025 05:44 PM IST
उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे यार्ड में रविवार को एक गंभीर हादसा सामने आया, जिसने रेलवे परिसर में काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों को दहशत में डाल दिया। ट्रेन की शंटिंग के दौरान अचानक पीछे की ओर खिसकीं बोगियों ने चावल लोड कर रहे मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चावल की खेप लेकर बोगियों तक पहुंचा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड में मालगाड़ी की बोगियों को अलग-अलग पटरियों पर लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक कुछ बोगियां पीछे की ओर लुढ़क गईं। उस वक्त मजदूर बोगियों में चावल की बोरियां लोड करने में व्यस्त थे। अचानक हुई इस घटना से मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे बोगियों की चपेट में आ गए।
हादसे के तुरंत बाद रेलवे यार्ड में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और रेलवे कर्मचारियों ने घायल साथियों को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों मजदूरों का इलाज जारी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस दुर्घटना में चावल की सप्लाई के लिए उपयोग में लाया जा रहा ट्रक भी बोगियों की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया, जिससे कुछ समय के लिए रेलवे यार्ड में लोडिंग का काम भी प्रभावित हुआ। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने एहतियातन शंटिंग कार्य को रोक दिया।
सूचना मिलने पर रेलवे जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बोगियां पीछे कैसे खिसकीं, क्या ब्रेक सिस्टम में तकनीकी खराबी थी या फिर सर्टिंग प्रक्रिया में किसी स्तर पर लापरवाही हुई। जांच के लिए यार्ड में मौजूद कर्मचारियों और मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। रविवार को हुए इस हादसे ने रेलवे यार्ड में सुरक्षा इंतजामों पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाता, तो इस तरह की घटना टाली जा सकती थी। अब सभी की निगाहें रेलवे जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।