उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक हादसा हो गया। बांका बाइपास के पास न्यू बरम बाबा के पास राखड़ से भरे तेज रफ्तार ट्रक (एमपी 20 एचबी 6183) ने पहले सड़क किनारे खड़ी बोलेरो को टक्कर मारी और फिर टायर दुकान में घुस गया। सुबह करीब 4 बजे हुए इस हादसे में बोलेरो में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें:
उज्जैन मेले में बिकीं मर्सिडीज बेंज और BMW समेत 35000 गाड़ियां, लोगों ने लिया छूट का फायदा, तस्वीरें
नींद की झपकी बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। तेज गति के कारण ट्रक पहले बोलेरो से टकराया और फिर सीधे राजा टायर दुकान में घुस गया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें:
PM मोदी का ट्रांजिट विजिट, ग्वालियर में सुरक्षा सख्त, ग्रीन रूम, सेफ हाउस तैयार, 10 मिनट के लिए ऐसी तैयारी
चाय पीने के लिए रुके थे यात्री
घायलों के परिजन उमेश ने बताया कि वे बड़ागांव के रहने वाले हैं। यात्रा के दौरान कुछ देर चाय पीने के लिए रुके थे। उसी समय यह हादसा हो गया। हादसे में उनकी मां, भाभी और अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चंदिया थाना प्रभारी ज्योति शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
कुंवारा है डॉ. कैम, दस्तावेज में पत्नी-बच्चों के नाम फर्जी, MBBS की डिग्री असली बताई; किए बड़े खुलासे
लोग बोले-जरूरी है स्पीड ब्रेकर
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण सड़क हादसे आम हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, जिससे हादसों को रोका जा सके।