राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड पर शुक्रवार रात हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक युवक और युवती यहां पर खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी खुद को युवती का प्रेमी बताने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ वहां पर पहुंच गया। यहां पर पहुंचते ही उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। प्रेमी ने विवाद के दौरान ही युवती के गाल पर चांटे जड़ दिए। घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्रेमी के साथ उसके दोस्त भी दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, वीआईपी रोड पर बड़े तालाब की बाउंड्री के फुटपाथ पर खड़े होकर युवक और युवती बात कर रहे थे। इस दौरान सड़क पर वाहनों और लोगों की आवाजाही जारी थी। इसी दौरान एक युवक अपने दोस्तों के साथ वहां पर पहुंच गया। यह युवक खुद को युवती का प्रेमी बता रहा था। आते ही प्रेमी ने युवती द्वारा दूसरे युवक के साथ वीआईपी रोड आने और वहां पर खड़े होकर बात करने को लेकर अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया।
इस दौरान दोस्तों ने युवक को युवती से दूर कर दिया तथा प्रेमी ने युवती के गाल पर चांटे जड़ दिए। इस दौरान एक युवक के हाथ में छुरी भी थी। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मारपीट करने वाले का नाम आशु सामने आया है, जबकि युवती जिस युवक के साथ घूमने आई थी, उसे वह अपना भाई बता रही है।
घर में घुसकर महिला का शारीरिक शोषण
रातीबड़ पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ घर में घुसकर शारीरिक शोषण करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। आरोपी पिछले तीन महीने से पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर शोषण कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, इलाके में रहने वाली तीस वर्षीय महिला गृहणी है। उसका पति मजदूरी करता है। पिछले साल दिसंबर महीने में महिला घर पर अकेली थी, जबकि पति काम पर गया था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक घर में घुस गया और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसके बाद वह जब भी मौका मिलता, महिला के घर में घुस जाता और बच्चों को जान से खत्म करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता। दो दिन पहले भी उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया था। परेशान होकर पीड़िता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
हत्या के तीन आरोपियों का छह दिन बाद भी सुराग नहीं
राजधानी के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक युवती को छेड़ने और अश्लील कमेंट्स के आरोप में उसके भाइयों ने घर से बुलाकर अदनान खान नाम के युवक की हत्या की थी। हत्या के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं। घटना के छह दिन बाद भी पुलिस आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी है।
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अब क्राइम ब्रांच को भी धरपकड़ में लगाया गया है। वहीं, आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, गांधी नगर थानांतर्गत गोंदरमऊ में रहने वाला अदनान खान (25) मैकेनिक का काम करता था। बीते तीन मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे मोहल्ले में रहने वाले राजकुमार सोलंकी, लक्की सोलंकी और शुभम उसे चाय पीने के बहाने अपने साथ ले गए और गली में ले जाकर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने अदनान को इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थी, लेकिन उनका कुछ सुराग नहीं मिल पाया। आरोपियों का पता नहीं चलने पर तीनों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है। इसके साथ ही तीनों पर कुल 30 हजार का इनाम घोषित किया गया है। आरोप है कि आरोपियों की एक बहन पर अदनान अश्लील कमेंट्स करता था और रास्ते में मिलने पर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। पुलिस आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।