{"_id":"690c98025f7c9c2d830fea2e","slug":"video-69th-punjab-inter-district-school-cricket-girls-tournament-begins-in-ferozepur-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर में 69वां पंजाब अंतर जिला स्कूल क्रिकेट गर्ल्स टूर्नामेंट शुरू, विधायक ने किया शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर में 69वां पंजाब अंतर जिला स्कूल क्रिकेट गर्ल्स टूर्नामेंट शुरू, विधायक ने किया शुभारंभ
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से 69वें पंजाब राज्य अंतर-जिला स्कूल गेम्स क्रिकेट अंडर-14 गर्ल्स टूर्नामेंट का शुभारंभ एमएलएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मुनीला अरोड़ा और उप-जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डॉ. सतिंदर सिंह के नेतृत्व में हुआ। विधायक रणबीर सिंह भुल्लर ने टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर विधायक ने भारत व पंजाब के लोगों को महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर बधाई दी। टूर्नामेंट के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी (एसईओ) मुनिला अरोड़ा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर टूर्नामेंट के आरंभ की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने पंजाब के प्रसिद्ध लोक नृत्य भंगड़ा की शानदार प्रस्तुति दी और मुख्य अतिथि ने टीम को विशेष रूप से सम्मानित भी किया।
डीएम खेल आकाश कुमार ने बताया कि आज पहला मैच बरनाला और मानसा के बीच खेला गया जिसमें मानसा ने जीत हासिल की। दूसरा मैच संगरूर और फाजिल्का के बीच खेला गया जिसमें खिलाड़ी परी शर्मा ने 26 गेंदों में शतक पूरा किया और कुल 174 रन बनाए और संगरूर ने यह मैच जीत लिया। डीसी मॉडल ग्राउंड में बठिंडा और मलेरकोटला के बीच मैच खेला गया जिसमें मलेरकोटला ने शानदार जीत दर्ज की और कैंटोनमेंट बोर्ड चर्च ग्राउंड में अमृतसर और फरीदकोट के बीच मैच खेला गया जिसमें अमृतसर ने जीत दर्ज की और बताया कि बाकी मैच जारी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।