{"_id":"68f0c30d1f08cf9f190ada5c","slug":"video-moga-city-police-arrested-two-drug-smugglers-travelling-in-a-car-with-three-kilograms-of-opium-2025-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा सिटी पुलिस ने तीन किलो अफीम सहित कार सवार दो नशा तस्कर काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा सिटी पुलिस ने तीन किलो अफीम सहित कार सवार दो नशा तस्कर काबू
मोगा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को मोगा सिटी पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को 3 किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया।डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान खास मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति, जो नशे का कारोबार करते हैं, सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी (नंबर PB 55 E 5513) में सवार होकर गांव धल्लेके से लोहारा रोड की ओर जा रहे हैं।सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और संदिग्ध गाड़ी को रोक लिया। जांच के दौरान गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान केबल सिंह और अर्शदीप सिंह, निवासी जिला लुधियाना, के रूप में हुई। पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली, जिसमें उनके कब्जे से लगभग 3 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिटी मोगा में केस दर्ज किया गया है। बरामद की गई अफीम और वाहन को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज वीरवार को मोगा अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड लेकर आगे की जांच की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।