{"_id":"691331bc2a5832798b051256","slug":"video-jalandhar-on-high-alert-after-delhi-blasts-2025-11-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"दिल्ली ब्लास्ट के बाद जालंधर में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन, 250 पुलिसकर्मी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली ब्लास्ट के बाद जालंधर में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन, 250 पुलिसकर्मी तैनात
दिल्ली लाल किला के पास कार ब्लास्ट की घटना के बाद पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के सिटी और कैंट रेलवे स्टेशनों पर ताबड़तोड़ तलाशी अभियान (कासो) चलाया। यह अभियान पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशन में चलाया गया, जबकि संयुक्त पुलिस आयुक्त (ज्वाइंट सीपी) संदीप कुमार शर्मा, एडीसीपी-I आकर्षी जैन और एडीसीपी-II हरिंदर सिंह गिल ने मौके पर पहुंचकर खुद सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। अभियान में कुल 250 पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे, जिनमें आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) और एआरपी (दंगा-रोधी पुलिस) की टीमें शामिल थी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और पार्किंग क्षेत्र की गहन जांच की।
आधुनिक हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, बैगेज स्कैनर और पीएआईएस ऐप की मदद से यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई। वहीं, वाहश ऐप के जरिए वाहनों के स्वामित्व की जांच की गई। सभी सीसीटीवी कैमरों और दुकानों की फुटेज की भी बारीकी से समीक्षा की गई ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि नजरअंदाज न हो।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि दिल्ली कार विस्फोट के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी है। हर संदिग्ध बैग या वस्तु की जांच की जा रही है। जनता से भी अपील है कि किसी भी अनजान बैग या संदिग्ध वस्तु को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और उससे दूर रहें। पुलिस ने शहर में मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त चौकियां स्थापित की हैं और अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए हैं। जालंधर पुलिस ने नागरिकों से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की है और कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस हेल्पलाइन 112 पर दें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।