{"_id":"690c97fb6b8dbeaf31044005","slug":"video-ludhiana-police-issued-challans-to-over-500-vehicles-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"लुधियाना पुलिस का एक्शन... 500 से ज्यादा वाहनों के काटे चालान, क्यों हुई कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लुधियाना पुलिस का एक्शन... 500 से ज्यादा वाहनों के काटे चालान, क्यों हुई कार्रवाई
लुधियाना की प्रमुख सड़कों, बाजारों और सार्वजनिक इलाकों में गलत व अवैध तरीके से पार्किंग को लेकर कई समस्याएं पैदा होती हैं। अवैध पार्किंग के कारण जाम के साथ-साथ कई तरह की लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की तरफ से एक विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य ट्रैफिक की भीड़भाड़ को कम करना, वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना और लोगों में अनुशासन को बढ़ावा देना है।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेश पर एडीसीपी ट्रैफिक गुरप्रीत कौर पूरेवाल, एसीपी ट्रैफिक वन जतिन बंसल, एसीपी ट्रैफिक टू गुरदेव सिंह इस अभियान की निगरानी खुद कर रहे है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान शहर के प्रमुख ट्रैफिक बिंदुओं, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अवैध व गलत पार्किंग के उल्लंघनकर्ताओं के 500 से ज्यादा वाहन चालकों चालान काटे गए हैं। इसके साथ साथ लोगों को अनुशासित पार्किंग के महत्व और उल्लंघनों के कानूनी परिणामों के बारे में शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि गलत पार्किंग न केवल अनावश्यक ट्रैफिक जाम का कारण बनती है, बल्कि गंभीर सुरक्षा जोखिम भी पैदा करती है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस जिम्मेदारी से लागू करने और सामुदायिक जागरूकता के जरिए शहरी गतिशीलता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे वाहनों को केवल निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें और लुधियाना की सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित और अधिक सुलभ बनाने के प्रयासों में सहयोग करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।