Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
Ludhiana News
›
Shopkeepers in Jagraon protested against the arbitrary actions of the municipal council and staged a sit-in.
{"_id":"695e07e0427ed645fe05ff26","slug":"video-shopkeepers-in-jagraon-protested-against-the-arbitrary-actions-of-the-municipal-council-and-staged-a-sit-in-2026-01-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"जगरांव में नगर परिषद की मनमानी के खिलाफ भड़के दुकानदार, लगाया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगरांव में नगर परिषद की मनमानी के खिलाफ भड़के दुकानदार, लगाया धरना
जगरांव नगर परिषद की घोर लापरवाही और तानाशाही रवैये के खिलाफ बुधवार सुबह शहर में हालात बेकाबू हो गए। नगर परिषद ने घरों से उठाया गया कचरा सीधे शहर की लाइफ लाइन झांसी रानी चौक रोड पर फेंक दिया, जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा। झांसी चौक के दुकनदारों ने कूडा सड़क पर फेंकने पर अपनी दुकानें बंद कर धरना लगा दिया।
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जतिंदर पाल राणा मौके पर पहुंचे और कचरा डालने आई कई ट्रॉलियों को मौके पर ही रोक कर वापस भिजवा दिया। देखते ही देखते दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी शुरू हो गई।
नगर परिषद की इस मनमानी के विरोध में झांसी रानी चौक रोड पूरी तरह जाम कर दिया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व खुद पूर्व अध्यक्ष जतिंदर पाल राणा और उनके पार्षद भाई रविंदर पाल ‘राजू’ ने किया। प्रदर्शनकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि नगर परिषद शहर को कूड़े का ढेर बनाकर जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रही है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नगर परिषद के पास लंबे समय से कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है, लेकिन समाधान निकालने की बजाय अधिकारी शहर की सड़कों को ही डंपिंग ग्राउंड बनाने पर उतर आए हैं। इसी नाकामी के चलते सफाई कर्मचारी पहले ही घरों से कचरा उठाना बंद कर चुके थे।
लोगों ने चेतावनी दी कि यदि नगर परिषद ने तुरंत प्रभाव से कचरा निस्तारण के लिए स्थायी समाधान नहीं किया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज़ किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।