जिले के खैरथल थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 6 साल की मासूम बच्ची पलक की छत से गिरने से मौत हो गई। बच्ची गर्मी की छुट्टियों में खैरथल आई थी और सोमवार को अपने गांव लौटने वाली थी, लेकिन उसके लौटने से पहले ही यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले के केसरी नगला गांव निवासी विकास पाल पिछले सात वर्षों से खैरथल की गीता कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें: Jaipur Crime: जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, ऑपरेशन क्लीन स्वीप से नशा तस्करों और अपराधियों की कमर टूटी
विकास ने बताया कि उनकी बेटी पलक गांव में दादा-दादी के साथ रहकर पहली कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। गर्मी की छुट्टियों में वह दो महीने पहले खैरथल आई थी। रविवार रात करीब 9 बजे वह घर की छत पर खेल रही थी, तभी अचानक बिजली चली गई। अंधेरे में खेलने के दौरान पलक का संतुलन बिगड़ गया और वह छत से नीचे गिर गई। गंभीर रूप से घायल पलक को परिजन तुरंत अलवर जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पलक के पिता ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, जिनमें से पलक बड़ी थी। अब सिर्फ दो साल का बेटा ही बचा है। इस हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में है और घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।