अलवर शहर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। मत्स्य क्षेत्र में स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदने पर 28 वर्षीय युवक विजय कुमार की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल में भर्ती था बीमार युवक
जानकारी के अनुसार, मृतक विजय कुमार रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोली का निवासी था। उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे सोमवार को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार देर रात करीब 12:30 बजे विजय अचानक पांचवीं मंजिल से कूद गया। इस घटना से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत घायल विजय का उपचार शुरू किया, लेकिन सिर और शरीर में गंभीर चोटें लगने के कारण उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि विजय दिनभर अपनी खराब तबीयत को लेकर परेशान था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा।
निजी परेशानियों से था तनावग्रस्त
परिजनों के अनुसार, विजय कुछ समय से निजी परेशानियों और तनाव से गुजर रहा था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसकी परेशानी की असल वजह क्या थी, जिसने उसे आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
यह भी पढ़ें- जोधपुर हाईकोर्ट से आसाराम को बड़ी राहत: बीमारी के आधार पर मिली जमानत, समर्थकों में खुशी; दी गई थी ये दलीलें
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई महावीर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार में पसरा मातम
विजय अपने पीछे आठ माह की मासूम बेटी, पत्नी और परिवार को रोता-बिलखता छोड़ गया। परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन से भी सवाल किया कि अस्पताल में इतनी ऊंचाई से कोई कैसे कूद गया और सुरक्षा इंतज़ाम पर्याप्त क्यों नहीं थे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: चित्तौड़गढ़ में मावठ का कहर, 36 घंटे की तेज बारिश से छलके तालाब; घोसुण्डा बांध के गेट खुले