जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जावली में सोमवार दोपहर एक मामूली विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया और दो पक्षों में झगड़े के दौरान गोलीबारी हो गई। फायरिंग में एक महिला और उसका बेटा घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर के जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी लक्ष्मणगढ़ थाने को सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मिली, जिसके बाद पुलिस जाप्ता तत्काल मौके पर पहुंचा। जांच में सामने आया कि गांव के ही राजू मीणा और हिमांशु शर्मा के बीच ट्रैक्टर की टॉपलिंग को लेकर कहासुनी हुई थी। आरोप है कि राजू मीणा टॉपलिंग लेकर गया था और जब उसे लौटाने को कहा गया तो उसने विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान आरोप है कि राजू मीणा ने बाजार में हिमांशु शर्मा के पिता से मारपीट भी की।
ये भी पढ़ें: RPSC News: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024, पात्रता जांच हेतु विचारित सूची जारी
घटना के कुछ समय बाद राजू मीणा अपने साथियों के साथ हिमांशु के घर पहुंचा और वहां फायरिंग कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुल छह राउंड फायर किए गए जिनमें से तीन हवा में और तीन सीधा निशाना साधकर किए गए। इस फायरिंग में हिमांशु की मां हेमा शर्मा के पैर में गोली लगी, जबकि हिमांशु को भी एक गोली छूकर निकल गई, जिससे उसे हल्की चोट आई है। दोनों को पहले लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अलवर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
लक्ष्मणगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल भम्बल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।