Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar News: Doubt over panther caught in Company Bagh, college administration demands clarification
{"_id":"677504904efcd4c08d017961","slug":"confusion-regarding-the-panther-alwar-news-c-1-1-noi1339-2475851-2025-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News : कंपनी बाग में पकड़े गए पैंथर पर संशय, कॉलेज प्रशासन ने वन विभाग से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News : कंपनी बाग में पकड़े गए पैंथर पर संशय, कॉलेज प्रशासन ने वन विभाग से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Wed, 01 Jan 2025 03:02 PM IST
अलवर शहर में कंपनी बाग के पास मंगलवार को ट्रेंक्यूलाइज किए गए पैंथर को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। वन विभाग यह तय नहीं कर पा रहा है कि यह वही पैंथर है, जो राज ऋषि महाविद्यालय के जंगल में देखा गया था या कोई और।
वन विभाग के सामने दुविधा
राज ऋषि महाविद्यालय में पहले देखा गया पैंथर मादा बताया गया था, जबकि कंपनी बाग के पास पकड़ा गया पैंथर नर है। इस कारण यह तय नहीं हो सका है कि कॉलेज परिसर का पैंथर पकड़ लिया गया है या नहीं। वन विभाग ने कॉलेज परिसर में बंद किए गए गेटों को खोल दिया है लेकिन सतर्कता बरतते हुए निगरानी जारी रखी है।
कॉलेज प्रशासन की चिंता
राज ऋषि महाविद्यालय के प्राचार्य गोपीचंद पालीवाल ने कहा है कि वन विभाग को इस मामले में जल्द स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। यदि कंपनी बाग में पकड़ा गया पैंथर वही है, तो कॉलेज और आसपास के इलाके के लोगों के लिए राहत की बात होगी् लेकिन यदि यह अलग पैंथर है, तो कॉलेज और आसपास की आबादी के लिए खतरा बढ़ सकता है।
नए साल की शुरुआत और 7 जनवरी से शुरू होने वाले टर्म टेस्ट के कारण छात्र-छात्राएं कॉलेज आ रहे हैं। हालांकि पैंथर की मौजूदगी को लेकर असमंजस ने उनके बीच भय और उत्सुकता पैदा कर दी है।
फिलहाल वन विभाग ने कंपनी बाग से पकड़े गए पैंथर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय निवासियों और महाविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि वन विभाग जल्द ही इस गुत्थी को सुलझाएगा।
यदि कंपनी बाग में पकड़ा गया पैंथर वही है जो कॉलेज परिसर में था, तो यह राहत की बात होगी लेकिन यदि यह अलग पैंथर है, तो इलाके में सुरक्षा को लेकर वन विभाग को अतिरिक्त कदम उठाने होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।