अलवर जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पीपली का बास में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ हेल्थ मिनिस्ट्री के पद से सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस.आर. मीणा पर उनके ही परिवार के करीब 7-8 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस को आशंका इस बात की भी है कि सेवानिवर्ती के बाद आईएएस अधिकारी अपना सामान लेकर अपने गांव आ रहे थे, जिससे लगता है कि वे यहीं रहना चाहते है और इसी बात को लेकर यह हमला किया गया। क्योंकि हमलावर उनकी संपत्ति और जमीन पर कब्जा करने चाहते है। इसी बात को लेकर इनके बीच पारिवारिक विवाद भी चल रहा है।
पढ़ें: उद्योग नगर पुलिस ने कृषि उपज मंडी में चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो अंतरराज्यीय बदमाश गिरफ्तार
घायल एस.आर. मीणा ने अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे दिल्ली से आवश्यक सामान लेकर अपने पैतृक गांव पीपली का बास लौट रहे थे। गांव से कुछ दूरी पहले ही उनके बड़े भाई के परिवारजनों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। आरोप है कि रामकिशन मीणा, केसर देवी, अर्जुन मीणा, भोती देवी सहित अन्य ने उन पर लाठी, रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में मीणा के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।