शहर के सेलिब्रेशन मॉल के पीछे स्थित एक खिलौनों की दुकान में आज अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि चंद मिनटों में ही दुकान धू-धू कर जलने लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकान मे रखे सभी खिलौने और अन्य सामान जलकर राख हो गए। हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। सावधानी के तौर पर आसपास की अन्य दुकानों को भी खाली करा लिया गया ताकि आग फैलने का खतरा ना रहे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ है।
सेलिब्रेशन मॉल के पीछे दुकान मे लगी आग- फोटो : credit