अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा सामने आया, जहां देर रात एक 40 वर्षीय युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक पड़ोसी भतीजे की बारात में शामिल होने गया था और बाथरूम के लिए निकला था, तभी पास में स्थित गहरे कुएं में गिर गया।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मुकेश (पुत्र लीलाराम जाटव) के रूप में हुई है, जो इंद्रगढ़ वास, पुतली सालपुर का निवासी था। मृतक के जीजा नरेश जाटव ने बताया कि मुकेश अपने पड़ोसी भतीजे की बारात में करीरिया, रामगढ़ गया था। देर रात करीब 11:30 बजे बारात लड़की के घर पहुंचने वाली थी, तभी मुकेश बाथरूम के लिए सड़क किनारे उतरा। अंधेरे में वह पास के करीब 150 फीट गहरे कुएं में गिर गया।
घटना को कुछ दूरी पर खड़े एक ग्रामीण ने देखा और शोर मचाया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद मुकेश को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार में शोक की लहर
नरेश जाटव ने बताया कि मुकेश पिछले 15 वर्षों से महिलाओं के कपड़े सिलने का काम करता था और अक्सर गांव में ही रहता था। वह किसी भी समारोह में शामिल होने से बचता था और केवल अपने बेटों को भेजता था। पहली बार, भतीजे की जिद पर वह किसी शादी समारोह में गया था, लेकिन यह हादसा हो गया। मुकेश के परिवार में चार बच्चे (दो बेटे और दो बेटियां) हैं। वह दो भाइयों में बड़ा था।