उद्योग नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने उसे ग्राम पथरोड़ा का बास क्षेत्र से पकड़ा।
एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देसी कट्टे और कारतूस के साथ इलाके में घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: स्थापना दिवस पर घर-घर पहुंचेगी भाजपा, व्यक्तिगत जनसंपर्क कर पार्टी का झंडा लगाएंगे
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहरुन खां पुत्र ईसब खां निवासी बड़ी मस्जिद के पास, बख्तल, थाना उद्योग नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अवैध रूप से देसी कट्टे बनाए जाते हैं, लेकिन वे आसानी से किसी को नहीं दिए जाते। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह इलाके में किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी एक कुख्यात बदमाश है, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आखिरकार उसे पकड़ने में सफलता मिली है।