जिले के सेड़वा थाना इलाके में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका ममता पत्नी बीजाराम, अपने चार बेटों के साथ रहती थी, जबकि उसका पति जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता है और घर आते-जाते रहता है।
सोमवार शाम को जब बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्होंने अपनी मां को खून से लथपथ पाया। बच्चों की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेड़वा थाना पुलिस अपने जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंची। रात करीब 10 बजे एसपी, एएसपी और डीएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एफएसएल और मोबाइल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए। मृतका का शव चौहटन हॉस्पिटल मॉर्च्यूरी में शिफ्ट किया गया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान, एमपी, यूपी में फैला ब्लैकमेलिंग गैंग झालावाड़ से गिरफ्तार, 3 लक्जरी कारें बरामद
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि मृतका ममता (37) अपने चार बेटों के साथ गांव में रहती थी और पति जोधपुर में काम करता है। हत्या की सूचना मिलने पर धनाऊ और बीजारड़ के एसएचओ समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीओ चौहटन और महिला सेल एएसपी भी घटना स्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने एफएसएल, मोबाइल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर सबूत जुटाए और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया।
एसपी ने कहा कि घटना स्थल का निरीक्षण कर टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से गहन जांच कर रही है और संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।