बाड़मेर जिले में एक महिला की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार रात जिले के गिराब थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारों की ढाणी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया।
शुक्रवार सुबह जब इस जघन्य वारदात की सूचना पुलिस को मिली, तो गिराब थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मुआयना किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर पुलिस टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: राम सेतु ब्रिज को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट के आदेश पर चारों भुजाएं खोली गईं
जोधपुर भागते वक्त आरोपी पति गिरफ्तार
मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि मोहिम खान नामक आरोपी पति ने ही अपनी पत्नी रहमु की हत्या की है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था और जोधपुर भागने की फिराक में था। लेकिन बाड़मेर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बीच रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस खौफनाक वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव या कोई अन्य कारण रहा है।
एफएसएल और एमओबी टीम ने जुटाए अहम सबूत
घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) और एमओबी (मोबाइल ऑपरेशन बैलून) टीम को मौके पर भेजा गया। टीमों ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच को दिशा दी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि गांव कुम्हारों की ढाणी निवासी रहमु की उसके पति मोहिम खान ने गला काटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: IAS कोचिंग शिक्षक ने उधार लौटाने से किया इनकार, मांगने पर दी जान से मारने की धमकी; FIR दर्ज
मेडिकल बोर्ड की निगरानी में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरे गांव में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है। महिला की हत्या ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और पारिवारिक विवादों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।