{"_id":"6870e4c30a0801614f071e4b","slug":"video-candidates-will-be-allowed-entry-two-hours-and-ten-minutes-before-the-htet-exam-2025-07-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"अभ्यर्थियों को एचटीईटी परीक्षा से दो घंटे दस मिनट पहले प्रवेश की अनुमति दी जाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अभ्यर्थियों को एचटीईटी परीक्षा से दो घंटे दस मिनट पहले प्रवेश की अनुमति दी जाएगी
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 30 व 31 जुलाई 2025 को होगा। परीक्षा तीनों स्तरों (पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी ) पर दो दिन में आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेश भर में 4,05377 अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर प्रविष्ट होंगे। 30 जुलाई (बुधवार) को सांय 3 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा संचालित होगी। इस परीक्षा में 399 परीक्षा केंद्रों पर 120943 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे।
अभ्यर्थी को परीक्षा आरंभ होने से दो घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान का डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें।
यह जानकारी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर बोर्ड चेयरमैन डॉ पवन कुमार व सेक्रेटरी मुनीष नागपाल ने की पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई (वीरवार) को प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा संचालित होगी। इस परीक्षा में 673 परीक्षा केन्द्रों में 2,01,517 अभ्यर्थियों प्रविष्ट होंगे। इसी दिन यानि 31 जुलाई (वीरवार) को सांय 3 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी। इस परीक्षा में 280 परीक्षा केन्द्रों पर 82,917 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे।
प्रवेश पत्र जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ww.bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी को परीक्षा आरंभ होने से दो घण्टे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। केन्द्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान का डाटा कैप्चरिंग इत्यादि अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें। परीक्षा के दौरान असली अभ्यर्थी के स्थान पर नकली अभ्यर्थी पाये जाने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध प्रतिरूपण का मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।