मध्यप्रदेश के हरदा जिले की अजनाल नदी में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद एक बुजुर्ग महिला जान देने की नीयत से पुल से नदी में कूद पड़ी। हालांकि गनीमत रही कि घटना की जानकारी पास ही वाहन चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस को मिली। उन्होंने सूझबूझ से उसे पुल से लटक रही महिला को पकड़कर सुरक्षित बचा लिया। घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की हर ओर जमकर तारीफ हो रही है। वहीं हरदा एसपी ने भी इन सभी कर्मियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया है। हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला गुड्डी बाई और उसके पति के बीच गुरुवार को कुछ पारिवारिक विवाद हुआ।
जानकारी के अनुसार इसके बाद अपने पति से नाराज गुड्डी बाई ने अपना जीवन समाप्त करने की ठानी और वह उफनती अजनाल नदी में कूदकर जान देने का प्रयास करने लगी। इस बीच राहगीरों ने इसकी सूचना पास ही में वाहन चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दे दी। उसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचे ट्रैफिक एएसआई बसंत चौधरी और उनके साथी पुलिस कर्मी कपिल एवं देवेंद्र पांडे ने कड़ी मशक्कत से पुल से लटक रही गुड्डी बाई को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इधर ट्रैफिक पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने सभी कर्मियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें-
प्रेम विवाह के बाद नवविवाहित बहू लाखों के जेवर और 68 लाख नकद लेकर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए हरदा ट्रैफिक थाना के एएसआई बसंत चौधरी ने बताया कि वे रोजाना की तरह ही आज भी खेड़ीपुरा के पास वाहन चेकिंग की ड्यूटी अंजाम दे रहे थे। इसी बीच राहगीरों से एक महिला के पास की नदी पर बने पुल से कूदने का प्रयास करने की जानकारी मिली थी। जिस पर वे तुरन्त अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां एक महिला पुल से गिरकर लटक रही थी, और उसके हाथ छूटने ही वाले थे । वहां नीचे नदी बारिश के पानी की वजह से पूर जा रही थी। ऐसे में वह महिला गिरकर बह भी सकती थी। तब स्थिति भांप उन्होंने तुरन्त ही महिला को बातों में उलझाया, और इस बीच साथी पुलिस जवानों ने उसके हाथ मजबूती से थाम लिए, जिसके बाद उसे ऊपर खींच कर सुरक्षित स्थान पर बैठाया।