{"_id":"686fec24a82ec44f7b070a2a","slug":"video-ayathhaya-ma-kavaugdha-yatara-oura-jhalna-utasava-ka-le-ka-gaii-vashashha-tayara-2025-07-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"अयोध्या में कांवड़ यात्रा और झूलन उत्सव के लिए की गई विशेष तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अयोध्या में कांवड़ यात्रा और झूलन उत्सव के लिए की गई विशेष तैयारी
सावन का पवित्र महीना शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसके लिए अयोध्या में प्रशासन और पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। सावन में शिवभक्त सरयू स्नान कर अयोध्या के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। साथ ही अपने-अपने गंतव्य के लिए सरयू जल लेकर कांवड़ यात्रा करते हुए जाते हैं। इसके साथ ही सावन में देश दुनिया से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु सभी मठ और मंदिरों में भगवान के विग्रह के झूलन उत्सव का आनंद लेंगे। भगवान के झूलनोत्सव स्वरूप का दर्शन करने के लिए भी एक महीने तक अयोध्या श्रद्धालुओं से गुलजार रहेगी।
ऐसे में इस पारंपरिक मेले के आयोजन से ठीक पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर शिवभक्तों को सहूलियत देने के लिए की जा रही व्यवस्था के साथ सतर्कता और सुरक्षा का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि अयोध्या में बड़ी संख्या में शिवभक्त आते हैं। आसपास के जिलों के कावड़ संघ के लोगों से वार्ता की गई है। संवाद के साथ ही उनसे यह अपील की गई है कि डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई को सीमित रखें ताकि कांवड़ यात्रा लेकर चल रहे श्रद्धालुओं के लिए घातक न बनाने पाएं।
इसके साथ ही आसपास के जिलों के डीएम और एसएसपी से भी वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जल पुलिस और एसडीआरएफ को सरयू के घाटों पर तैनात कर दिया गया है। कांवड़िया सरयू स्नान कर नागेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाते हैं। राम की पैड़ी और सरयू के घाटों पर बैरिकेडिंग कराई गई है। इसके साथ ही तकनीक के साथ क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट किया जाएगा। इसमें सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के लिए से जो भी आवश्यक होगा, वह सभी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि कल से सावन का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है। आसपास के जिलों के श्रद्धालु अयोध्या आते हैं और सावन महीने में सरयू स्नान कर कांवड़ यात्रा लेकर जाते हैं। ऐसे में व्यवस्थाएं बेहतर रहें, किसी को असुविधा न हो, इसका प्रयास किया जा रहा है कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि कावंड़ यात्रा लेकर आने वाले कांवड़िया अयोध्या से जल लेकर विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं।
कावड़ यात्रा मार्ग में कोई अवरोध न हो। जहां कहीं पर भी निर्माण कार्य चल रहा है, वहां से निर्माण सामग्री हटवाने के साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही ला एंड ऑर्डर की स्थिति खराब न हो, इसकी विशेष व्यवस्था की गई है। सभी व्यवस्थाओं को बेहतर करने का आदेश जारी किया गया है। राम मंदिर में दर्शन के लिए विशेष तैयारी की गई है। राम दरबार में दर्शन पास के अनुरूप ही मिलेगा लेकिन रामलला का दर्शन सबको अनवरत मिलेगा। मंदिर की टाइमिंग के अनुरूप श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।