{"_id":"686fea4c64d183f0990593a6","slug":"video-people-suffer-from-food-poisoning-after-eating-churri-papad-2025-07-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: चुर्री-पापड़ खाने से 24 फूड प्वाॅइजनिंग का शिकार, 12 अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: चुर्री-पापड़ खाने से 24 फूड प्वाॅइजनिंग का शिकार, 12 अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद के हिरगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहरी में बृहस्पतिवार शाम छह बजे फेरी वाले से चुर्री-पापड़ खाने के बाद गांव के बच्चों और कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक बच्चों को उल्टी दस्त शुरू हो गए तो गांव में लोग बुरी तरह डर गए। 24 लोग बीमार हो गए, जिनमें से 09 बच्चों समेत कुल 12 मरीजों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रधान सुबोध कुमार और भाजपा मंडल अध्यक्ष दयाशंकर ने बताया कि शाम को एक फेरी कर चुर्री-पापड़ बेचने आया था। गांव के बच्चों ने चुर्री-पापड़ खरीदे। खाते ही उल्टी-दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की बिगड़ती हालत देख परिजन घबरा गए और जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय को फोन किया। सूचना पाकर एंबुलेंस प्रभारी राजेश कुमार ने पांच एंबुलेंस गांव मेहरी में भेजीं। वहां से 9 बच्चों समेत कुल 12 मरीजों को तत्काल फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। चिकित्सकों की टीम ने इलाज शुरू कर दिया। प्रधान सुबोध ने बताया कि कुल 24 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। सरकारी अस्पताल के अलावा कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि कुछ आगरा के अस्पताल में ले गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।