Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Bhilwara News
›
Bhilwara : Madan Rathod said about the new districts of the state - Review is being done, some will be removed
{"_id":"66dd3d65d2106cd67a0b2aba","slug":"bjp-state-president-madan-rathore-reached-bhilwada-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2082139-2024-09-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: प्रदेश के नए जिलों के बारे में बोले मदन राठौड़- समीक्षा हो रही है, कुछ तो हटाए जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: प्रदेश के नए जिलों के बारे में बोले मदन राठौड़- समीक्षा हो रही है, कुछ तो हटाए जाएंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 09 Sep 2024 08:03 AM IST
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को सुबह रेल मार्ग से भीलवाड़ा पहुंचे और जैन मुनि रामलालजी महाराज के दर्शन किए। इसके बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गए। उनके भीलवाड़ा आगमन पर सांसद दामोदर अग्रवाल और भाजपा जिला पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत की।
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में भाजपा के अब तक करीब 8 लाख सदस्य बने है, इसमें कई पुराने सदस्य भी शामिल हैं। इस संख्या की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान एक सतत प्रक्रिया है और हम इसे लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति जो भाजपा की विचारधारा से प्रेरित है, पार्टी से जुड़े और हमारे परिवार का हिस्सा बने।
भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के भाजपा की सदस्यता लेने को लेकर उठे विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि अशोक कोठारी ने पार्टी की नीति, सिद्धांत और राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित होकर सदस्यता ली है। हालांकि किसी को सदस्यता देना या ना देना हमारे संगठनात्मक अधिकार क्षेत्र में आता है। हम इस मामले में संगठन की नीतियों का पालन करेंगे और उचित निर्णय लेंगे। इस पर पार्टी अध्यक्ष का फैसला ही अंतिम मान्य है। राठौर ने स्पष्ट किया कि पार्टी में सदस्यता के मुद्दे पर कोई विवाद नहीं है और जो भी पार्टी के सिद्धांतों के साथ चलता है, उसका स्वागत है।
विधानसभा उपचुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में उपचुनाव की तैयारी भी एक निरंतर प्रक्रिया का हिस्सा है। हम पहले से ही तैयारी में जुटे हैं लेकिन चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद ही हम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे। राठौर ने जोर देकर कहा कि भाजपा उपचुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और पार्टी का फोकस जनता के मुद्दों को लेकर होगा।
नए जिलों के गठन और पुराने जिलों के समाप्त करने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ने इस विषय पर एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है, जिसने अपनी समीक्षा रिपोर्ट पेश की है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे जिले हैं, जो बनने लायक नहीं थे। सरकार की समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर उन्हें जल्द ही समाप्त किया जाएगा। हमारा मानना है कि प्रशासनिक दृष्टि से जो जिले कार्य करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है, कुछ जिले तो हटेंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं। हमें गर्व है कि हमारे पास ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के जनता की सेवा में लगे रहते हैं। आने वाले चुनावों में हम इन कार्यकर्ताओं की बदौलत एक बार फिर से जीत दर्ज करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।