Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Bhilwara News
›
Bhilwara News: Moving Scorpio became 'The Burning Car', fire broke out due to short circuit, family safe
{"_id":"67020ff3371c9edb69015ed8","slug":"running-scorpio-car-become-the-burning-car-in-bhilwara-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-2185378-2024-10-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: चलती स्कार्पियो बनी 'द बर्निंग कार', शॉर्ट सर्किट से लगी आग, परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: चलती स्कार्पियो बनी 'द बर्निंग कार', शॉर्ट सर्किट से लगी आग, परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Sun, 06 Oct 2024 10:17 AM IST
रविवार की सुबह भीलवाड़ा-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर एक भीषण हादसा होते-होते टल गया, जब एक चलती हुई स्कॉर्पियो कार अचानक आग का गोला बन गई। घटना में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई लेकिन सौभाग्य से कार में सवार परिवार सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। परिवार अजमेर से सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए भीलवाड़ा की ओर जा रहा था।
कार में सवार शिवराज ने बताया कि जैसे ही वे रायला थाना क्षेत्र के ग्राम बेरां के पास पहुंचे, कार के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया। शिवराज ने तुरंत गाड़ी रोकी और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। जब तक वे सब कार से बाहर निकल पाए, तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई और कुछ ही पलों में आग के गोले में बदल गई। देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई।
इस हादसे के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोग आग लगती कार को देखकर दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही नानकपुरा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी, 108 एंबुलेंस और अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन जब तक वे आग पर काबू पाते, तब तक कार पूरी तरह से राख में तब्दील हो चुकी थी।
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस इस हादसे के असली कारणों का पता लगा रही है। शिवराज के अनुसार कार में धुआं दिखते ही उन्होंने कार रोक दी, जिसके चलते उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।