{"_id":"683802c29741379e050909ad","slug":"strom-wreaks-havoc-in-bhilwara-bhilwara-news-c-1-1-noi1345-3001154-2025-05-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhilwara News: भीलवाड़ा में आंधी से तबाही, टोल नाके का टीनशेड उड़कर वाहनों पर गिरा,यात्री के सिर में चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhilwara News: भीलवाड़ा में आंधी से तबाही, टोल नाके का टीनशेड उड़कर वाहनों पर गिरा,यात्री के सिर में चोट
न्यूज डेस्क अमर उजाला भीलवाड़ा Published by: भीलवाड़ा ब्यूरो Updated Thu, 29 May 2025 01:05 PM IST
,
भीलवाड़ा में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज अंधड़ ने तबाही मचा दी। आंधी इतनी तीव्र थी कि ब्यावर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-158) पर जिवलिया गांव के पास स्थित टोल नाके का टीनशेड पूरी तरह से उखड़ गया। हवा में उड़कर वहां खड़े वाहनों पर जा गिरा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज हवाओं के बीच टोल शेड की लोहे की चादरें उड़ती नजर आ रही हैं।
घटना में एक वैन और ट्रॉले को नुकसान हुआ है। वैन में बैठे एक यात्री के सिर में हल्की चोट भी आई है, जिसे मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, वरना टोल पर मौजूद सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर बाद अचानक तेज हवाएं चलनी शुरू हुईं। शेड का एक बड़ा हिस्सा वैन के ऊपर जा गिरा, जिससे यात्री घबरा गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। टोल पर तैनात कर्मचारी भी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ते नजर आए।
घटना की सूचना मिलते ही मांडल पुलिस और टोल प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। घायल यात्री को मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। स्थानीय नागरिकों ने टोल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि यह टोल नाका महज एक वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हुआ था, फिर भी आंधी में ही इसकी संरचना ध्वस्त हो गई, जो निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को नौतपा के बीच दिनभर भीषण गर्मी और उमस रही थी, लेकिन शाम होते-होते आसींद, मांडल और भीलवाड़ा जिला मुख्यालय में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन टोल हादसे ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।