दौसा जिले के महुवा थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में, इन आरोपियों ने महुवा थाना क्षेत्र में दो और जयपुर जिले में आधा दर्जन से अधिक सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस अधीक्षक सागर राणा के निर्देश पर महुवा थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में विराना थाना महुवा निवासी गौतम पुत्र दामोदर जाटव और खिरखोरियान का पूरा थाना नई मंडी हिंडौन निवासी गणेश पुत्र राजाराम जाटव शामिल हैं। इनके साथ ही दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने महुवा थाना क्षेत्र में दो और जयपुर जिले में आधा दर्जन से अधिक सूने मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की बाइक भी बरामद की हैं।
महुवा थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड गौतम जाटव पर पूर्व में खो नागोरियान, जयपुर में चाकू घोंपकर हत्या के मामले में एक साल जेल की सजा हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों ने रिंकू पुत्र अशोक जाटव निवासी धन्तूरी थाना महुवा, जो महुवा थाना का हिस्ट्रीशीटर है, और प्रशांत उर्फ रोहिताश पुत्र कलुवा मीना निवासी ठेकड़ा, हाल खोंचपुरी थाना बालाहेड़ी, जो महुवा थाना का हिस्ट्रीशीटर है, के अलावा मनीष उर्फ टैम्पू पुत्र कैलाश जाटव निवासी विराना थाना महुवा को भी चोरी और नकबजनी की घटनाओं में सहयोगी बताया है।
7 फरवरी को परिवादी रिंकू मीना पुत्र शिवराम मीना निवासी गांव सांथा थाना महुवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका मकान महुवा के हिंडोन रोड केशव पैलेस महुवा होटल के पीछे कॉलोनी में है। शाम को करीब 5 बजे वह अपने गांव सांथा चले गए थे। रात में 2 बजे के करीब दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोग मकान के आगे दो-तीन चक्कर लगाकर साइड के खाली प्लॉट से अंदर घुसे। उन्होंने सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे बंद किए, फिर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर जाकर अलमारी के लॉक खोले और उसमें रखे 20,000 रुपये, घड़ियां, कमरे में लगी एलईडी टीवी, सेट-टॉप बॉक्स, वाई-फाई बॉक्स और कपड़े चुरा ले गए।