जालौर जिले में बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। विशेष रूप से सांचौर शहर में तेज बारिश के चलते सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया है, जिससे कई इलाकों में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। शहर की सड़कों का हाल ऐसा है, मानो वे तालाब में तब्दील हो गई हों।
बारिश का पानी न केवल सड़कों पर जमा हुआ, बल्कि कई दुकानों और घरों में भी घुस गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली ही बारिश में शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई है। पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते चले गए।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान पुलिस को मिला नया डीजीपी, 1991 बैच के आईपीएस राजीव शर्मा संभालेंगे कमान
स्थानीय लोगों के अनुसार, जलभराव के कारण वाहन तक डूबते नजर आए और कई स्थानों पर लोग घरों में ही फंसे रह गए। तेज बहाव के चलते सड़कों पर चलना भी जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन की ओर से अब तक जल निकासी को लेकर कोई तात्कालिक समाधान नहीं किया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। इस बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों और मानसून से पहले किए गए इंतजामों की पोल खोल दी है। साथ ही यह सवाल भी खड़े हो गए हैं कि यदि पहली ही बारिश में हालात इतने भयावह हैं, तो आने वाले दिनों में स्थिति कितनी गंभीर हो सकती है।