जोधपुर के बोरानाडा इलाके के पेप्सी फैक्टरी के बाहर पति ने पत्नी के प्रेमी पर हमला कर घायल कर दिया और उसके कान काट दिए। प्रेमी का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल प्रेमी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पति प्रेम सुख अपने साथियों के साथ बोरानाडा इलाके में पहुंचा, जहां रमेश अपनी ट्रक लेकर आया था। रमेश बोरानाडा इलाके में अपनी ट्रक खाली करने पहुंचा। जिसके बाद प्रेम सुख ने रमेश के साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि पहले लोहे के पाइप से मारपीट की गई और फिर फायर किया गया और उसके बाद रमेश के दोनों कान काट दिए। उसके बाद गंभीर हालत में रमेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रमेश की थी मोबाइल की दुकान बाद में चलाने लगा ट्रक
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि रमेश की उसके गांव लाम्बा में मोबाइल की दुकान थी और वहीं उसकी जान पहचान प्रेम सुखी की पत्नी से हुई। जब वह मोबाइल लेने पहुंची उसके बाद कई बार प्रेम सुख ने रमेश को मना भी किया, लेकिन रमेश नहीं माना। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है। रमेश के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं डीसीपी पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
पढ़ें: महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व CM गहलोत
गांव में पास-पास ही है मकान
जानकारी में सामने आया है कि प्रेम सुख और रमेश का मकान गांव में पास-पास ही है। जिसके चलते रमेश की दुकान से जब प्रेम सुख की पत्नी ने मोबाइल खरीदा तब से दोनों की जान पहचान हो गई और उसके बाद बात आगे बढ़ी।