जोधपुर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को अपने निवास पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जनता ने हमेशा उन्हें परिवार के सदस्य की तरह स्नेह और आशीर्वाद दिया है। अपने जन्मदिन पर जोधपुरवासियों द्वारा मिले शुभकामनाओं और समर्थन के लिए उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी नेता के लिए सबसे बड़ा संबल जनता का विश्वास होता है।
संघ को बताया विश्व का सबसे बड़ा संगठन
देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर पूछे गए सवाल के जवाब में शेखावत ने कहा कि जिस पाठशाला में वे सब विद्यार्थी हैं, उसका उद्देश्य सदैव राष्ट्र निर्माण रहा है। उन्होंने कहा कि 1925 में जब अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों में देश जकड़ा हुआ था, तब संघ ने भारत को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया था।
शेखावत ने बताया कि संघ व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र के निर्माण की दिशा में काम करता है और इसी कारण आज यह विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है।
यह भी पढ़ें- कफ सिरप से मौत मामला: 'पूरी जांच हो, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए', बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत
‘बिहार को शिक्षा में सुधार की जरूरत’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए शेखावत ने कहा कि कभी बिहार ज्ञान का केंद्र और विश्व का गुरु माना जाता था, लेकिन पिछले दशकों में शिक्षा व्यवस्था का स्तर गिरा है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के आने के बाद कुछ सुधार जरूर हुए हैं, परंतु बिहार को फिर से वैभवशाली शिक्षा प्रणाली की ओर लौटने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना होगा।
‘जननायक जनता बनाती है, कोई खुद नहीं बन सकता’
राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि जननायक जनता बनाती है, कोई स्वयं जननायक नहीं बन सकता। जिस पर जनता विश्वास करती है, वही सच्चा जननायक होता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने आपको जबरन जननायक साबित करने की कोशिश करता है, तो जनता समय आने पर उसे सबक सिखाती है।
यह भी पढ़ें- Cough Syrups Death Case: कफ सिरप से हुई मौतों पर केंद्र सरकार सख्त, आज राज्यों के साथ स्वास्थ्य सचिव की बैठक