केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बुधवार सुबह जोधपुर पहुंचे शेखावत ने अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को अपनी संभावित हार का अहसास हो गया है और इसी कारण वह चुनाव आयोग पर आरोप लगाने की तैयारी में है।
शेखावत ने कहा कि संविधान में एक प्रक्रिया निर्धारित है और उसी के अनुसार चुनाव आयोग कार्य करता है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने का कार्य भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। कांग्रेस को यह पता है कि बिहार में कांग्रेस या उसका गठबंधन किसी भी हालत में सफल नहीं हो पाएगा। इसलिए उन्होंने अभी से ही अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ने की भूमिका बना ली है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पिछले कुछ वर्षों से हर हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाती रही है और अब जब यह बहाना पुराना हो चुका है तो उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। यह साफ संकेत है कि कांग्रेस अपनी हार को न केवल स्वीकार कर चुकी है, बल्कि उसे समझ भी चुकी है। बिहार चुनाव पर शेखावत ने कहा कि भाजपा और एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान में निश्चित रूप से छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए, क्योंकि मैं खुद छात्र राजनीति की पैदाइश हूं। छात्रों को नेतृत्व का अवसर मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जेल में चल रहा था रिश्वत का खेल, एसीबी ने जेल प्रहरी को 26 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
वहीं कांग्रेस के ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सवाल उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है। हम अपना राजधर्म निभाते हुए काम कर रहे हैं और बीजेपी राजस्थान में प्रगति और विकास पर काम कर रही है ।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि वे मुझे अपने पुत्र के समान मानते थे। उनके जाने से मुझे भी एक पारिवारिक सदस्य के चले जाने जैसा दुख हुआ है। मेरी पूरी संवेदना अश्विनी जी और उनके परिवार के साथ है। कल चुरू में जैगुआर फाइटर जेट क्रैश में दो जवानों के शहीद होने पर भी शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि यह हादसा रतनगढ़ के पास हुआ, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। पूरा देश इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। मैं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।