आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर पहुंचे । जोधपुर से डोली गांव में आयोजित जोजरी नदी बचाओ आंदोलन में भाग लिया। इससे पहले उन्होंने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात की ओर कहा कि लंबे समय से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की टीम जोजरी नदी में हो रहे प्रदूषण को लेकर आंदोलन कर रही है। जोजरी में फैक्ट्री का प्रदूषित पानी आने से दूषित हो रही है। उससे वहां के आसपास के गांव में बुरी स्थिति हो चुकी है ।
आरपार की लड़ाई होगी- सांसद बेनीवाल
सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान का नौजवान अब लड़ना चाहता है। दोनों पार्टियों से अब ऊब चुके हैं। अभी चुनाव में समय है, हम जोजरी नदी का अस्तित्व बचाना चाहते हैं। इसी को लेकर हम प्रमुखता से इस मांग को लेकर चल रहे हैं। आज हमारे आरपार की लड़ाई होगी। सब कुछ धरना स्थल पर ही साफ होगी। वहीं, डीपीआर बनने के सवाल पर उन्होंने कहा डीपीआर बनती रहती है पर बनने से कुछ नहीं होता कल को मुखिया बदल जाए तो डीपीआर धरी रह जाती है।
'अभी कई बड़े मगरमच्छ पकड़ने बाकी'
वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा में भी एसआई का मुद्दा उठाया अभी कई बड़े मगरमच्छ पकड़ने बाकी हैं, एसआई भर्ती की लगातार हम जांच की मांग कर रहे हैं और यह बहुत बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है ।उन्होंने कहा कि नौजवानों का मुद्दा है । हम अग्नि वीर को लेकर भी संघर्ष कर रहे हैं ।
'मैं कहता हूं, निश्चित रूप से वोट चोरी होती है'
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने कहा कि वह तो सफाई देते रहेंगे। लोग गीता पर हाथ रखकर कसम खाते हैं और मैं कहता हूं, निश्चित रूप से वोट चोरी होती है। मैं अभी इस में डीप में गया नहीं। वोट चोरी के आरोप में इंडिया एयरलाइंस के लोग घेराव कर रहे थे । हम नहीं जा पाए, हम राजस्थान के अलावा बाहर हम इंडियन एयरलाइंस के साथ हैं। वहां, लोकसभा के बाहर सांसद जब प्रदर्शन कर रहे थे, तो उन्होंने उन सांसदों को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस इंदिरा गांधी के समय इमरजेंसी लगी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमरजेंसी लगा रहे हैं। वोट चोरी निश्चित रूप से हो रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है।
'अगर जगदीप धनखड़ बोलते हैं, तो हम सड़के जामकर देंगे'
वहीं, उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ को हटाया धनखड़ अभी चुप हैं, तो हम क्यों बोले? अगर जगदीप धनखड़ बोलते हैं, तो हम सड़के जामकर देंगे। पता नहीं जगदीश धनखड कहां हैं? क्या कारण था देश यह जानना चाहता है। क्योंकि पहली बार किसी उपराष्ट्रपति को बीच में हटाया गया हम चाहते हैं कि उपराष्ट्रपति अपने मुंह से सब कुछ बताएं और कारण क्या था और वह भी कुछ ज्यादा ही कर रहे थे, अगर डर के हटाया तो के किसके डर से। हम एक दो महीने देख रहे हैं 7 दिन का नोटिस और दे देंगे कि बताओ और 4 -6 महीने बाद अगर जगदीश धनखड़ बताएंगे तो हम उनके साथ नहीं है।
वहीं, एक बार फिर ओसिया के विधायक के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे लोगों की बेइज्जती होती रहती है, और हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। ओसियां विधायक के साथ जो हुआ है, वह गलत है। मेरा तो मानना है कि भेराराम को एयरपोर्ट जाना ही नहीं था, वहां कौन सा सम्मान समारोह हो रहा था यह तो बेइज्जती करने के लिए तैयार बैठे हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan news: जयपुर से आबू धाबी जाने वाली फ्लाइट के टेक ऑफ में आई दिक्कत, 15 घंटे से यात्री एयरपोर्ट पर फंसे
'प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और असलियत सामने लाएंगे'
वहीं, वोट चोरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो भजनलाल जी ने क्या हालफनामा दिया है। वह भी हम मंगवा रहे हैं। मुख्यमंत्री की भी दूसरी जाति निकल सकती है। उन्होंने जाति नहीं लिखी, शर्मा लिखा है और शर्मा जाति नहीं होती है हम हलफनामा चेक करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और असलियत सामने लाएंगे। वहीं, जोजरी नदी को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी लंबे-लंबे भाषण दिए थे यहां रिवर फ्रंट बन जाएगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime alert: हत्यारों की स्कॉर्पियो पर बीजेपी के झंडे पर विवाद, कांग्रेस बोली-ये जंगलराज है